सारंगढ़

पत्रकारों के नए कार्यलय को विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने हाथों रिबन काट कर किया स्वागत

विधायक, एसडीएम,एसडीओपी, टीआई एवम वरिष्ठ पत्रकार,दिग्गज नेता,सामाजिक कार्यकर्ता हुए सामिल

मेरी ओर से हर सम्भव कार्य पत्रकारों के हित मे हमेसा किया जाएगा- उत्तरी गनपत जांगड़े

पत्रकारों की ये नई सोच आने वाले दिनों में एक दिशा और दशा तय करेगा- अरुण मालाकार

पत्रकारों के हित में सरकार जल्द सकारात्मक पहल करेगी विधायक जी विधानसभा में इस विषय में ध्यान आकर्षित कराएंगे- गोल्डी नायक

पत्रकारों का समाज मे अलग स्थान रहा है, मैं इस नए टीम नये सोच को बहुत बहुत बधाई देता हूँ- टीआई सारंगढ़

इस नए कार्यालय और सभी पत्रकार टीम के लिए मैं हमेसा प्रयासरत रहूँगा, बधाई- विनोद भारद्वाज

साहित्य और सामाजिक पत्रकार एवं पत्रकारों की निडरता के साथ हमारे दर्पण आप पत्रकार हो, बधाई – नंदकुमार

यदि पत्रकारों के खिलाफ झूठी है फायर होती है तो सबसे पहले प्रूफ करें उसके बात पत्रकारों के ऊपर उंगली उठाएँ- देवेंद्र श्रीवास

सभी पत्रकारों को एक धागे में पिरोना, पत्रकारों की एकता को मजूबत करना, पत्रकारों के बैठने और वैचारिक चर्चा का है हमारा उद्देश्य- नरेश चौहान

सारंगढ़!! रायगढ़ जिले के सारंगढ़ एक ऐसे पत्रकारों का कार्यालय का शुभारंभ हो गया है जिसमें अंचल के सभी पत्रकार एक मंच पर अपनी वैचारिक चर्चा,पत्रकारिता की अनेक गतिविधियां एवं एकता का परिचय देने के लिए पत्रकार कार्यालय का शुभारंभ किया गया! आपको बता दें कि नई सोच और नई ऊर्जा के साथ नरेश चौहान ने सभी पत्रकारों को एक धागे में पिरोने के लिए लगातार निरंतर प्रयास के बाद क्षेत्र के 23 पत्रकार एक मंच पर एक कार्यालय पर आगामी दिनों में एकजुट होंगे इस नई सोच और नई दिशा को साकार करते हुए पत्रकारों ने उक्त कार्यालय का शुभारंभ दिनांक 9 जुलाई को रखा! जिसमें रायगढ़ जिला एवं से कई दिग्गज पत्रकार शामिल हुए साथ ही सामाजिक एवं राजनीतिक में वर्चस्व रखने वाले व्यक्ति भी उक्त मंच पर मौजूद रहे उक्त मंच में शासन एवं प्रशासन भी मौजूद रहे!

विधायक, एसडीएम,एसडीओपी, टीआई एवम वरिष्ठ पत्रकार,दिग्गज नेता,सामाजिक कार्यकर्ता हुए सामिल-

पत्रकार टीम के नये कार्यालय के शुभारंभ के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के अनुसूचित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ के विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, रायगढ़ जिला सभपति प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री गोल्डी नायक, गोपाल बाघे जिला प्रवक्ता कंग्रेस,सरिता गोपाल सारंगढ़ एल्डरमैन,भाजपा नेता मनोज लहरे, अन्य एवं प्रशासनिक रूप से सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे एवं सारंगढ़ एसडीओपी प्रभात पटेल एवं सारंगढ़ थाना प्रभारी अमित शुक्ला मौजूद रहे साथ ही पत्रकारिता के कई दिग्गज मंच में अपना वक्तव्य रखते हुए पत्रकारों के व्यक्ति के आजादी के विषय में चिन्ह अंकित उक्त कार्यक्रम में कार्यक्र के दौरान कई दिग्गज नेता एवं वरिष्ठ पत्रकारों ने कुछ ऐसे तर्क दिए जिसे सुनकर पत्रकारों में उमंग छा गया!

मेरी ओर से हर सम्भव कार्य पत्रकारों के हित मे हमेसा किया जाएगा- उत्तरी गनपत जांगड़े

नए कार्यालय के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ शासन अनुसूचित विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं सारंगढ़ के विधायक गणपत जांगडे ने पत्रकार हित में बात करते हुए उन्हें कार्यकाल नए कार्यालय के लिए सर्वप्रथम बधाई दी एवं आने वाले दिनों चाहे वर्तमान और भविष्य में हर संभव मदद करने एवं सामाजिक हित में कार्य करने की बात की और नए कार्यालय आने वाले दिनों में बुलंदी पर पहुचे उसके लिए शुभकामनाएं प्रकट की!

पत्रकारों की ये नई सोच आने वाले दिनों में एक दिशा और दशा तय करेगा- अरुण मालाकार

नए कार्यालय के शुभारंभ में शिरकत करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा कि पत्रकार आए दिन कई चुनौतियों का कामना करतें हैं,नक्सली क्षेत्रों में अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार उनकी सामाजिक गतिविधियों को सरकार के समक्ष लाते हैं साथ ही मैं पत्रकार बंधु को कहना चाहूंगा यदि सरकार की योजनाएं धरातल स्तर में नहीं पहुंच पा रही है,या सरकार की योजनाएं देश काल और वातावरण के लिए सही नहीं है तो बिल्कुल एक सटीक पत्रकारीता करते हुए सरकार को आईना दिखाइए सरकार हमेशा जनहित में कार्य करता रहेगा अंत में छोटे और बड़े पत्रकारों को सम्मानित करते हुए उन्होंने अपना वक्तब्य पूर्ण किया!

पत्रकारों के हित में सरकार जल्द सकारात्मक पहल करेगी विधायक जी विधानसभा में इस विषय में ध्यान आकर्षित कराएंगे- गोल्डी नायक

रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं प्रखर आवाज अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार गोल्डी नायक ने मंच के माध्यम से बताया कि पत्रकार आज किस दौर से गुजर रहा है, जीविका के साधन हो या फील्ड के दौरान हो रहे प्राण घातक हमले हो, उस में सुधार की आवश्यकता आज आन पड़ी है!इसको सरकार के समक्ष विधानसभा में हमारी विधायक जी से मैं अपील करता हु की विधानसभा में प्रमुखता से रखें!

पत्रकारों का समाज मे अलग स्थान रहा है, मैं इस नए टीम नये सोच को बहुत बहुत बधाई देता हूँ- टीआई सारंगढ़

इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सारंगढ़ के थाना प्रभारी अमित शुक्ला ने पत्रकारों की वर्तमान स्थिति को साझा करते हुए कहा कि पत्रकार समाज के दर्पण है निश्चित तौर पर क्षेत्र में किसी तरीका से गैर गतिविधि हो रही है उसे हमारे समक्ष रखें उसे संयम रखने का हम हमेसा प्रयास करेंगे,आप सभी पत्रकारों को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं ज्ञापित करता हूँ कह कर अपने अभिब्यक्ति प्रकट की!

इस नए कार्यालय और सभी पत्रकार टीम के लिए मैं हमेसा प्रयासरत रहूँगा, बधाई- विनोद भारद्वाज

नए कार्यालय की बधाई देते हुए रायगढ़ जिला पंचायत सभापति प्रतिनिधि एवं सारंगढ़ अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष विनोद भारद्वाज नए कार्यालय के लिए शुभकामनाएं प्रकट करते हुए आने वाले भविष्य की उज्जवल कामना के साथ ही हर समय हर घड़ी पत्रकारों के हित में खड़ा रहूंगा!

साहित्य और सामाजिक पत्रकार एवं पत्रकारों की निडरता के साथ हमारे दर्पण आप पत्रकार हो, बधाई – नंदकुमार चौबे

सारंगढ़ एसडीएम नरेंद्र कुमार चौबे ने मंच के माध्यम से पत्रकारिता के आधार स्तंभ एवं हिंदी साहित्य और सामाजिक पत्रकारिता के बीच में सभी बिंदुओं पर चर्चा की साथ ही उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पत्रकारों को कहा मेरे क्षेत्र में कहीं पर किसी भी प्रकार की छोटी हो रही है तो पत्रकार अपने प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से हमें अवगत कराएं ताकि हम उस पर त्वरित कार्यवाही कर सकें एवं सुधार कर सकें!

यदि पत्रकारों के खिलाफ झूठी है फायर होती है तो सबसे पहले प्रूफ करें उसके बात पत्रकारों के ऊपर उंगली उठाएँ-देवेंद्र श्रीवास

छत्तीसगढ़ कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र श्रीवास वर्तमान स्थिति पर तीखा प्रहार करते हुए पत्रकारों के विषय में कहा कि आज की पत्रकारिता और यह पत्रकारिता की विशुद्धता की ओर आगे बढ़ रहा है निश्चित तौर पर आज प्रदेश में कई जगह बेगुनाह पत्रकारों को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है जो काफी चिंता का विषय लेकिन किसी भी प्रकार के यह झूठे आरोप में पत्रकारों को फसाया जाता है तो पत्रकारों का दायित्व बनता है कि वह भी उनके नाम से काउंटर केस करें और न्यायालय के जज के समक्ष जाकर आपके अभिव्यक्ति की लड़ाई लड़ाई पत्रकारों को डरने की आवश्यकता नहीं है लेकिन जो स्थिति निर्मित है उसे सुधार की आवश्यकता है मैं हमेशा पत्रकार के हित में खड़ा हूं मरते दम तक खड़ा रहूंगा!

सभी पत्रकारों को एक धागे में पिरोना, पत्रकारों की एकता को मजूबत करना, पत्रकारों के बैठने और वैचारिक चर्चा का है हमारा उद्देश्य- नरेश चौहान

उक्त कार्यक्रम के आयोजक टीम प्रमुख नरेश चौहान ने सभी पत्रकार बंधु सभी वरिष्ठ नेतागण एवं अधिकारीगण का आभार व्यक्त करते हुए नई सोच को आगे बढ़ाने का प्रण लिया साथ ही आने वाले दिनों में पत्रकारिता जगत में एक जगह इकट्ठे होकर वैचारिक संतुलन, समरसता वर्तमान समय और परिस्थिति को देखते हुए पत्रकार की परिस्थिति को देखते हुए त्रकारों में एकता बनाने के लिए अथक प्रयास करने की बात कही जिसमें एक स्वर में सभी पत्रकारों ने बैठकर काम करने की बात करते हुए प्रण लिए!

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख पत्रकार से सम्मिलित हुए देवेंद्र श्रीवास, नवरतन शर्मा,नरेंद्र चौबे, लक्ष्मी नारायण लहरे,विपिन सवानी,दीपक थवाइत कैलाश आचार्य,नरेश चौहान,मुकेश साहू, कृष्णा महिलाने , प्रकाश जांगड़े ,संतोष चौहान,संतोष जयसवाल,राजेश यादव,अक्षय स्वर्णकार, समीप अनंत ,मिथुन यादव,नवेंन अनंत, सतधनु सारथी,कैलाश नायक, जगरनाथ बैरागी, भुनेश्वर चौरगे, गुलशन लहरे,श्याम पटेल , दिलीप टंडन, हेमेंद्र जयसवाल, सुधीर चौहान
हेमंत पटेल श्याम पटेल गुलशन लहरें योगेश कुर्रे आदि पत्रकार सम्मिलित हुए!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button