सारंगढ़

जनपद पंचायत सारंगढ के सालर क्लस्टर में ग्रामपंचायत खम्हारपाली के महिला बिहान योजना से जुड़ी हुई हैं और आजीविका कर लाभ ले रहे हैं…..


ग्राम पंचायतखम्हारपाली के आश्रित गाँव नावापाली के सहयोग लक्ष्मी स्व सहायता समूह की महिलाएं वर्मी खाद का काम रहे हैं गोधन न्याय योजना की शुरुवात 5/8/2020 में हुई है। गोठान में वर्मी खाद की उत्पादन कार्य के लिए प्रेरित किया.

ग्राम पंचायत खम्हारपाली के आश्रित गाँव बगबंध में गौठान का निर्माण किया गया उस गौठान में गाँव नावापाली के समूह की महिलाएं काम करते हैं जो कि नावापाली से 3-4 कि०मी० दूरी पर गौठान बना है नवापाली से पैदल चलकर बगबंध गाँव के गौठान में काम करने के लिए जाते हैं।

गौठान में समुह के महिलाओं के अथक परिश्रम एवं देवेन्द्र निषाद (ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) के मार्गदर्शन से वर्मी खाद का उत्पादन प्रतिशत 57% रहा है जो कि उस समूह के सदस्यों बहुत मेहनत किये हैं बगबंध गाँव जो गोमर्डा आभ्यरण्य के जंगल के किनारे स्थित है वहाँ पर पेड़ पौधे की छाया हमेशा बनी रहती है जिससे वर्मी टैंक के गोबर में नमी बनी रहती है जिस में पानी की मात्रा कम लगता है ग्राम पंचायत खम्हारपाली के गौठान, वर्मी खाद उत्पादन में रायगढ़ जिले में सर्वप्रथम रहा जिसमें संदीप तंबोली BPM संजू पटेल ADO भोला चौहानADO चंद्रिका वैष्णव PRP गोपीका नायक FLCRP का विशेष मार्गदर्शन रहा।

Reported by admin…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button