रायगढ़

अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई,,,, जंगल मे नदी के किनारे बनाई जा रही शराब को जप्त,,,
2 सौ लीटर शराब के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार….,,

रायगढ़:— पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर छाल टीआई विवेक पाटले व हमराह स्टाफ द्वारा अब तक की महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई किया गया, छाल पुलिस द्वारा दो आरोपियों से 200 लीटर महुआ शराब की जप्ती की गई है ।
एसपी  अभिषेक मीणा द्वारा सभी प्रभारियों को उनके क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देशों को अमल में लाते हुए थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वालों की जानकारी देने अपने मुखबिरों तथा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को निर्देशित किये, जिनके द्वारा बरभौना जंगल नदी किनारे कुछ लोग शराब बनाकर स्टाक में रखना एवं आसपास क्षेत्र में बिक्री करने की जानकारी दिया गया । सूचना पर पिछले दो दिनों से टीआई विवेक पाटले हमराह स्टाफ के साथ जंगल के आसपास रहकर निगाह रख रहे थे तथा सादी वर्दी में स्टाफ को जंगल में आरोपियों पर निगाह रखने नियुक्त कर मौके की तलाश पर थे । स्टाफ द्वारा आज भोर में आरोपियों के जंगल भीतर मौजूद होने का संकेत देने पर छाल प्रभारी अपने स्टाफ के साथ घेराबंदी कर दबिश दिये । जंगल भीतर कुरकुट नदी राजाघाट के पास कुछ दूरी पर पुलिस दो आरोपियों को पकड़ी । आरोपी यशवंत डनसेना पिता खुलाल डनसेना उम्र 27 वर्ष साकिन बरभौना थाना छाल के पास से 200 लीटर क्षमता वाली पुरानी उपयोगी पानी का टंकी में भरी हुई लगभग 190 लीटर, कीमती रुपए 19,000/- का जप्त किया गया । वहीं पास ही आरोपी के भाई हीराधर डनसेना पिता खुलाल डनसेना उम्र 35 वर्ष साकिन बरभौना नीचे कलार पारा के पास से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 1000/- का जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 137, 138/2021 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवई की गई है । थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले के नेतृत्व में कार्रवाई टीम में उपनिरीक्षक जवाहर राठौर, आर.एस.तिवारी, आरक्षक हरेंद्र जगत, राजेश उरांव, सतीश जगत शामिल थे , जिनकी सराहनीय भूमिका रही है ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से सतधनु सारथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button