जशपुर जिला

जिले के समस्त विकासखंडो में फूड पार्क की स्थापना हेतु भूमि का किया गया है चिन्हांकन

जशपुरनगर 28 फरवरी 2022/छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी नवीन फूडपार्क योजना के तहत कलेक्टर श्री रितेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकास खण्डों में फूडपार्क की स्थापना हेतु भूमि का चिन्हांकन किया गया है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि फूडपार्क की स्थापना हेतु विकास खण्ड फरसाबहार के ग्राम फरसाबहार, पत्थलगांव के ग्राम चिकनीपानीं, कांसाबेल के ग्राम नारायणबहली, दुलदुला के ग्राम पतराटोली, कुनकुरी के ग्राममयाली एवं बगीचा के ग्राम पण्डरापाठ, जशपुर के ग्राम बालाछापर एवं मनोरा के ग्राम करदनापाठ में भूमि का चिन्हांकन किया गया है।
उन्होंने बताया कि फूड प्रोसेसिंग से संबंधित उद्योग जैसे चिली प्रोसेसिंग, ग्रीन चिली पाउडर, चिली सॉस, पेठा उद्योग, मुरमुरा उद्योग, चना, नमकीनमिक्चर उद्योग, पिनट चिक्की उद्योग, टोमेटो केचप प्लांट, आचार, पापड, बड़ी उद्योग, अमचूर उद्योग, कटहल प्रोसेसिंग, राईस मिलिंग चावल, पोहा, आटा, बेसन, सूजी, मैदा, मशाला उद्योग, बेकरी, बिस्किट उद्योग, काजू प्रोसेसिंग, आलू, केला चिप्स, टी-प्रोसेसिंग, टाऊ कुटू प्रोसेसिंग उद्योग, कोदो कुटकी, नाइजर सीड प्रोसेसिंग, दाल मिल, डेयरी उत्पाद-मिल्क, दही, मक्खन, घी, पनीर, मठ्ठा उद्योग स्थापित किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम शासन द्वारा फूडपार्क में रोड़, विद्युत, पानी की व्यवस्था सीएसआईडीसी. रायपुर द्वारा की जावेगी। तदुपरान्त इच्छुक उद्यमियों को शासन के नियमानुसार भूमि आवंटित किया जावेगा। फूड पार्क में इकाई स्थापना के अभिरुचि रखने वाले इच्छुक उद्यमी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र जशपुर में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button