जशपुर जिला

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार JJF की शिकायत का असर…शिक्षा विभाग ने जारी किया नोटिस

छत्तीसगढ़ मानवाधिकार जन जागरण फाउंडेशन के जिला जसपुर ब्लॉक सलाहकार श्री मधु साय चौहान एवं ब्लाक अध्यक्ष पौलुस बड़ा ने दिनांक 27/01/2022 को शिक्षा विभाग को लेटर के माध्यम से सूचनार्थ किया था,की विकासखंड पत्थलगांव,खारढोढी शासकीय हाई स्कूल,प्राथमिक शाला एवं शासकीय माध्यमिक स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया है,जबकि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 10-11 /2021/1-5 नया रायपुर रायपुर अटल नगर दिनांक 10/01/ 2022 के निर्देश क्रमांक 10 में सभी शासकीय सार्वजनिक भवनों का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाने हेतु निर्देशित किया गया था।परंतु विकासखंड पत्थलगांव खारढोढी शासकीय हाई स्कूल माध्यमिक स्कूल एवं प्राथमिक स्कूल प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराया गया,जो की झंडा संहिता के विरुद्ध होकर तिरंगे झंडे के गरिमा,निष्ठा एवं सम्मान का अपमान किया जाना परिलक्षित होता है।जब की जिम्मेदार प्रभारी प्राचार्य,शिक्षक, कर्मचारी होने के फल स्वरुप संस्था में राष्ट्रीय ध्वज को सम्मान पूर्वक फहराना एवं संध्या होने से पूर्व सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज को उतारना उनका दायित्व है,परंतु उनके द्वारा अपने दायित्व का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया गया।
इसलिए त्वरित संज्ञान में लेते हुए विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिनांक 31/01/2022 को कारण बताओ का नोटिस जारी किया है।

साथ ही साथ उनके द्वारा तीन दिवस के भीतर उचित जानकारी प्रस्तुत नही करने पर उनके विरुद्ध शिक्षा अधिकारी एकपक्षीय अनुशासनहीनतात्मक कार्यवाही करेगा।। वर्जन

सी0 एस0 चौहान
प्रदेश अध्यक्ष

लाइव भारत36न्यूज से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button