राजनांदगांव

मोबाइल चोर पुलिस के गिरफ्त में दो लोग अलग-अलग घटनाओं में भी शामिल

राजनांदगांव शहर में हो रही चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने एक अभियान चलाया। इसके तहत शहर सहित आसपास में हुई मोबाइल चोरी की दो घटनाओं का आज खुलासा किया गया। जिसमें कुल 72 मोबाइल सहित एसेसरीज जप्त करने में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। चोरी के इस मामले में छह आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं। जिसमें दो आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं।

5-6 अगस्त की दरमियानी रात अज्ञात चोरो द्वारा सोनू मोबाईल शॉप लालबाग थाना बसंतपुर क्षेत्रान्तर्गत दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे हुए महंगे मोबाईल एवं मोबाईल के एसेसरीज चोरी कर लिये थे सोनू मोबाईल दुकान के संचाकल नितिन कुमार सिन्हा की रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध क्रमांक 271/2020 धारा-461 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था कि प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि अज्ञात चोरो द्वारा दुकान में रखे गये महंगे कंपनी के मोबाईल को छाटकर चोरी किये थे जिसे दुकान संचालक को लगभग 2,50,000 रूपये का नुकसान हुआ था। शहर के मध्य घटित अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा इसे गंभीरता लेते हुए थाना कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र चतुर्वेदी एवं उनकी टीम को चोरो को पकड़ने के लिए निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा व निरीक्षक वीरेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में काम कर रही टीम को सतत मेहनत के फलस्वरूप मोबाइल दुकान में हुई चोरी को पकड़ने में सफलता मिली। जिसके तहत मुखबीर की सूचना पर लालबाग स्थित सोनू मोबाइल दुकान से चोरी किये गये मोबाइलों को नंदई चौक के कुछ लड़के बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहे थे कि सूचना पर गठित टीम द्वारा नंदई चौक में दो संदेही गौरव यादव एवं तरूण पवार को विधिवत हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया जो पूछताछ के दौरान दो अन्य नाबालिग बच्चो के साथ 5- 6 अगस्त को सोनू मोबाइल दुकान का रात में ताला तोड़कर चोरी करना बताये कि तथा चोरी किये गये मोबाइल को आपस में बांट लिये थे कि सभी चोरो द्वारा चोरी किये गये मोबाइल को अपने-अपने पास से पेश किये कि कुल सोनू मोबाइल दुकान से चोरी गये 46 नग मोबाइल कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया एवं आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि चोरी किये गये मोबाइलो को कई जगह बेचने का प्रयास किये परंतु वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु लाकडाउन के चलते बेचने में सफलता नहीं मिलने के कारण अपने-अपने हिस्से के मोबाईल को अपने-अपने घर में छिपाकर रखे थे कि इस कार्यवाही में थाना कोतवाली, थाना बसंतपुर एवं सायबर सेल टीम द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। 13 अगस्त को कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी हेमन्त साहू एवं मकसूदन साहू लखोली से 26 नग मोबाइल कीमती 2,50,000 रूपये को जप्त किया गया था उपरोक्त दोनों आरोपियों द्वारा गुण्डदेही, अर्जुन्दा,देवरी, अंजोरा, मोहारा, खैरागढ़, छुईखदान शराब भट्ठी के पास भीड़ में एवं सूने मकान से मोबाइल को चोरी करना बताय थे जिसमे मोबाइल धारको का पता साजी कर मोबाइल वापस किया जा रहा है तथा उपरोक्त दोनोंआरोपी वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। इस संबंध में प्रशिक्षु dsp रुचि वर्मा ने बताया कि मोबाइल दुकान में हुई चोरी की रिपोर्ट पर पतासाजी की गई। निशानदेही पर चोरो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से हरीश सोनवानी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button