जशपुर जिला

कुनकुरी में धनवंतरी मेडिकल स्टोर का संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने किया शुभारम्भ
धनवंतरी मेडिकल स्टोर में मिलेगी सस्ती दवाई :-युड़ी मिंज

जशपुर :-प्रदेश के सभी स्थानों में धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोलने के क्रम में आज कुनकुरी में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुनकुरी में
धनवंतरी मेडिकल स्टोर का शुभारम्भ किया. ज्ञात हो कि 20 अक्टूबर को 169 कस्बों में शुभारम्भ हुआ आज कुनकुरी में हुआ है.
इस अवसर पर संसदीय सचिव युड़ी मिंज ने कहा कि संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल की दूरदर्शी सोंच का परिणाम है धनवंतरी मेडिकल स्टोर जहाँ प्रदेश की जनता को कम कीमत में सस्ती दवाई मिल रही है.धनवंतरी मेडिकल स्टोर में इन मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाइयां 50 से 71 प्रतिशत कम कीमत पर उपलब्ध होगी.उन्होंने कहा कि महंगी होती स्वास्थ्य सेवाओं को गरीब से गरीब लोगों की पहुंच में लाने का की कोशिश सरकार कर रही है.
उन्होंने कहा कि इन मेडिकल स्टोरों में एमआरपी से 50 से 71 प्रतिशत सस्ती गुणवत्तापूर्ण दवाईयां दी जाएगी. यूनिवर्सल हेल्थ कव्हरेज के लक्ष्य के साथ दुर्गम स्थानों में भी दवा पहुंचाई जा रही है.उन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य को गरीब व्यक्ति की पहुंच में लाने का प्रयास राज्य सरकार द्वारा पूरी संवेदनशीलता के साथ कर रही है.
इस अवसर पर नगरपंचायत सीएमओ पुष्पा , बीएमओ डॉ श्रीमती के.कुजूर, जनपद अध्यक्षा अंजना मिंज, नपं अध्यक्ष अजेम टोप्पो,उपाध्यक्ष जगदीश आपट, पार्षद अमन शर्मा,राजेन्द्र गुप्ता समेत गणमान्य नागरिक,जनप्रतिनिधि
, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

लाइव भारत 36 न्यूज जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button