जांजगीर-चांपा

थाना प्रभारी जैजैपुर गोपाल सतपथी के लगातार कार्यवाही से आरोपियों मे मचा हडकंप

चोरी के एक आरोपी को जैजेपुर पुलिस ने चंद घंटो मे किया गिरफ्तार

जिला- जाजगीर चांपा थाना जैजेपर मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी राजकुमार चंद्रा पिता भरत लाल चंद्रा उम्र 23 वर्ष नगर पंचायत जैजैपुर वार्ड क्रमांक 10 का थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि शासकीय अस्पताल जैजैपुर के सामने आमापाली काम्पेलेक्स में राज मोबाईल शॉप है कि दिनांक 19.01.2022 के रात्रि करीबन 08.00 बजे दुकान बंद कर घर चला गया था दिनांक 20.01.2022 के रात्रि करीबन 02.40 बजे गांव का संजय कुमार चंद्रा एवं प्रार्थी का जीजा फोन कर के बताया कि तेरे मोबाईल दुकान में चोरी हो गया है तब यह जाकर दुकान में देखा तो मोबाईल (1) रियल मी C11 टच मोबाईल 1 नग, (2)रेडमी 9A 01 नग, (3)रेडमी Not11 01 नग, (4)आईटेल विजन 1Pro 01 नग, (5)पोको C3 01 नग एवं ग्राहक लोग बनवाने दिये (1)पोको कंपनी का 1नग, (2) इनफिनिक्स कंपनी का 1नग, (3)माईक्रोमेक्स कंपनी का 1नग तिनों टच स्क्रीन खराब हालत में कीमती करीबन 50900/- रूपये को अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 10/22 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय डां. अभिषेक पल्लव(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी(रा.पु.से.) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तसलीम आरिफ के मार्गदर्शन में तत्काल गिरफ्तारी हेतु आदेश प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए नार्दन खुंटे पिता हिरालाल उम्र 19 साल साकिन खरवानी बेलादुला एवं एक अन्य अपचारी बालक को पूछताछ करने पर बताये कि अपने एक और साथी भानूराज टण्डन उर्फ भातपरही के साथ तीनो एक मो.सा. हिरो पैशन प्रो क्रमांक CG12AD8176 से आकर आमापाली काम्पलेक्स के राज मोबाईल दुकान में घुसकर मोबाईल चोरी करना स्वीकार किये जिनका कथन दर्ज कर उसके निशानदेही पर चोरी के मशरूका मोबाईल (1) रियल मी C11 टच मोबाईल 1 नग, (2)रेडमी 9A 01 नग, (3)रेडमी Not11 01 नग, (4)आईटेल विजन 1Pro 01 नग, (5)पोको C3 01 नग एवं ग्राहक लोग बनवाने दिये (1)पोको कंपनी का 1नग, (2) इनफिनिक्स कंपनी का 1नग, (3)माईक्रोमेक्स कंपनी का 1नग एवम 02 अन्य मोबाइल कीमती करीबन 50900/- रूपये बरामद कर जप्त किया गया है विवेचना से आरोपीगण नार्दन खुंटे पिता हिरालाल उम्र 19 साल साकिन खरवानी बेलादुला एवं एक अन्य अपचारी बालक के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 20.01.2022 करे कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के फरार आरोपी भानू राज टण्डन उर्फ भातपरही घटना के बाद से नदारत है जिसकी पता साजी जारी है उक्त में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी जैजैपुर, सउनि एम.पी मन्नेवार, प्र.आर. 354 संतोष कश्यप, आरक्षक किशोर सिदार, संजय सोनवानी, देवनारायण चंद्रा, कामता मार्चे, अश्वनी जयसवाल, शैलेन्द्र देवांगन व थाना जैजैपुर के स्टाफ का योगदान रहा।

लाइव भारत36न्यूज़ से जिला रिपोर्टर की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button