बरमकेला

बरमकेला भाजपा नेताओं की दोहरी नीति की हुई उजागर… बाघे।

बरमकेला / छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने 15 अगस्त को नया जिला सारंगढ – बिलाईगढ़ को बनाने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद बरमकेला भाजपा नेताओं द्वारा रायगढ़ जिले में यथावत रहने एवं सारंगढ बिलाईगढ़ जिले के विरोध में लगातार धरना आंदोलन किया जा रहा है। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि निजी स्वार्थ व राजनीति चमकाने के लिये बरमकेला, सरिया,डोंगरीपाली क्षेत्र के आम नागरिकों को सारंगढ जिला के विरोध में गुमराह कर निजी स्वार्थ पूर्ति किया जा रहा है।

एक तरफ से रायगढ़ जिला में यथावत रहने व नया जिला सारंगढ के विरोध में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।दूसरी तरफ से सारंगढ जिला के भाजपा अध्यक्ष पद की दावेदारी व जिला अध्यक्ष बनने के लिए भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ संपर्क बनाने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।इस तरह की दलदल राजनीतिक से ऊपर उठाकर क्षेत्र की जनताओं के हित मे कभी सोचे 15 साल तक भाजपा के छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार थी। पर सारंगढ को जिला नही बना पाया उस सददमे से बाहर नही आ पाये है भाजपाई।प्रवक्ता गोपाल बाघे ने बरमकेला क्षेत्र के आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की दोहरा नीति करने वाले नेताओं के बहकावें में न आवे। भाजपा नेताओं बरमकेला, सरिया,डोंगरीपाली क्षेत्र की जनताओं को कट पुतली की तरह नचाना चाहती है। इस तरह की नेताओं को आने वाले समय मे जरूर सबक सिखाये । सारंगढ जिला अस्तित्व में आने के कुछ दिन बाद बरमकेला में अनुविभाग, सरिया में तहसील व ब्लाक,डोंगरीपाली में तहसील व ब्लाक का कार्यकाल खुल जायेगा और आम जनताओं की काम असानी से हो जाएगी।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button