कोरबा

अभद्र व्यवहार करने वाले शिक्षक द्वारा माफी मांगने के पश्चात पत्रकार संघ का धरना समाप्त हुआ

करतला : कोरबा जिले के करतला विकासखंड के अंतर्गत आने वाले विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान में आज प्रातः वहां कार्यरत एक शिक्षक राजाराम कंवर द्वारा वहां के स्थानीय पत्रकार बलराम वैष्णव के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। साथ ही वहां के प्राचार्य पुरुषोत्तम पटेल के साथ भी शिक्षक राजाराम द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। एक स्थानीय पत्रकार के ऊपर इस तरीके से एक शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार करने को लेकर पत्रकार संघ करतला इकाई द्वारा उसके विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों के इस धरना प्रदर्शन की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन थाना उरगा के थाना इंचार्ज विजय चेलक अपनी टीम के साथ पहुंचे और करतला के विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन और करतला बी ई ओ द्वारा पूरे मामले की जानकारी ली गई तत्पश्चात दुर्व्यवहार करने वाले शिक्षक राजाराम कंवर को मौके पर बुलाया गया। शिक्षक द्वारा पत्रकार बलराम वैष्णव और पूरे संघ से अपने इस दुर्व्यवहार के लिए माफी मांगी गई। शिक्षक द्वारा माफी मांगने के पश्चात पत्रकारों द्वारा धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। विकास खंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडे द्वारा उक्त शिक्षक को भविष्य में इस प्रकार के कृत्य की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। रामपुर विधायक एवं भूतपूर्व गृह मंत्री श्री ननकीराम कंवर जी भी देर से पहुंचे पत्रकारों के समर्थन में तब तक शिक्षक द्वारा माफी मांगे जाने पर धरना समाप्त हो चुका था। उक्त प्रदर्शन में प्रदेश संगठन सचिव श्री प्रदीप महतो, करतला इकाई के अध्यक्ष श्री लखन गोस्वामी, उपाध्यक्ष निमेश राठौर, सचिव संजीव शर्मा, महेंद्र महतो, सरोज रात्रे, संजू वैष्णव, वीरेंद्र शुक्ला, रितिक वैष्णव, धनंजय जांगड़े, अजय कुमार, दुलीचंद धीवर, राजू खत्री, बलराम वैष्णव, फिर्तन विश्वकर्मा, सत्यनारायण अग्रवाल,नीलकमल पटेल, बोधन चौहान आदि सभी पत्रकार गण करतला इकाई के उपस्थित रहे।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button