कोरबा

कोरबा उरगा पुलिस द्वारा अलग-अलग मामलों में 05 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा अवैध जुआ,शराब, सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करने पर अति.पुलिस अधीक्षक किर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी उरगा विजय चेलक के नेतृत्व में आज दिनांक 06.07.2021 को उरगा पुलिस द्वारा अभियान चलाकर अलग-अलग मामलो में 05 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

1- दिनांक 06.07 2021 को लैंको पावर प्लाट से लगभग 04:00 बजे सुरक्षा गार्ड श्याम पटेल रात्रि 10:00 बजे से सुबह 06:00 तक पेट्रोलिंग डियूटी में था जो बताया की लैंको के टीपी 07 से आईडलर को चोरी कर दो लोग
अपने मोटर सायकल काला रंग का बिना नम्बर प्लसर से पहन्दा की ओर भागे है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध कमांक 246/2021 धारा 379,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया मूखबीर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा
पहन्दा चौक के पास जाकर दोनो व्यक्तियों को प्लसर मोटर सायकल व आईडलर 08 नग प्रत्येक का वजन लगभग
05 किलो ग्राम कुल वजन लगभग 40 किलो ग्राम के साथ पकडे दोनो का नाम पुछने पर अपना-अपना नाम 01.
राजेश्वर बघेल पिता स्व. ओम प्रकाश बघेल उम्र 23 वर्ष तथा 02. प्रेम कुमार सोनवानी पिता स्व. शंकर लाल सोनवानी उम्र 20 वर्ष दोनो का पता ग्राम खोड्डल बताये जिनसे चोरी मशरूका को जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

2 – दिनांक 06.07.2021 को मूखबीर से सूचना मिली की दो व्यक्ति कनकी चौक के आस-पास चोरी का सबमर्सिबल पम्प बेचने के लिए गाहक की तलास कर रहे है जिस पर उरगा पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर रेड किया जो दो व्यक्ति प्लसर मोटर सायकल में एक साथ 03 सबमर्सिबल पम्प रखे मिले जिनसे पुछताछ करने पर पम्प का एवं मोटर सायकल का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके उक्त संपत्ति चोरी का होने के संदेह पर गवाहो के समक्ष जप्त कर दोनो आरोपियों के 01. सुरेन्द्र मरावी उर्फ बबलु पिता महेत्तर सिंह मरावी उम्र 40 वर्ष साकिन बक्सरा थाना बलोदा जिला जाजगीर चाम्पा (छ0ग0) 02. जय सिंह पिता गंभीर सिंह गोड उम्र 30 वर्ष साकिन मुडाभाठा पंतौरा थाना बलौदा जिला जाजगीर चाम्पा (छ0ग0) के विरूद्ध थानी उरगा के इस्तगाशा 03/2021 धारा 41(1-4) जा.फौ. / 379,34 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

3- दिनांक 06.07.2021 को मूखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अपनी टीव्हीएस एक्सल में काफी मात्रा में अवैध रूप से हाथ भट्टी में बना कच्ची महुआ शराब बिकी करने हेतू साजापानी की ओर ले कर जा रहा था। मूखबीर
सूचना पर मूखबीर द्वारा बताये स्थान पर पुलिस टीम द्वारा जाकर घेराबंदी कर रेड किया जो मौके पर एक व्यक्ति से टीव्हीएस एक्सल वाहन कमांक सीजी 11 सीके 7347 को साजापानी जंगल रोड पर पकडे जो अपना नाम श्याम लाल देवागन पिता स्व. दुखीराम देवागन उम्र 42 वर्ष साकिन उमरेली थाना उरगा जिला कोरबा (छ0ग0) जिसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब व टीव्हीएस एक्सल वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।

कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक विजय चेलक के नेतृत्व में उनि प्रहलाद राठौर सउनि अनिल खाण्डे प्र.आर. राम पाण्डेय आरक्षक 473 ए हितेश राव, 615 प्रकाश कुमार चन्द्रा आर 360 तस्लीम आरीफ, आर. 528 विकास कोसले, आर. 704 कमल कंवर, आर, 730 महासिंग सिदार, आर. 603 अभिजीत पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button