जांजगीर-चांपा

कांग्रेस की कार्यशैली से प्रभावित होकर बीजेपी के दो दिगज्जों ने थामा कांग्रेस का दामन

जशपुर जिले के कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव श्री यूडी मिंज की नेतृत्व में बह रही विकास की बयार एवम कांग्रेस पार्टी की जन कल्याण कारी योजनाओं से प्रभावित होकर बुधवार को कृष्णा यादव जनपद सदस्य फरसाबहार जो कि कट्टर भाजपा के समर्थक थे ने आज विधायक के समक्ष कांग्रेस कांग्रेस पार्टी का दामन थामा ।आप को बता दें कि कृष्णा यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल्या यादव के भाई हैं , एवं ग्राम पंचायत बाबूसाजबहार के पूर्व सरपंच वासुदेव नायक ने भी कांग्रेस की जन कल्याण कारी योजनाओं एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर कोंग्रेस परिवार में शामिल हुए ।जो भाजपा के कट्टर समर्थक माने जाते थे । विगत हो कि सप्ताह भर पहले पूर्व सरपंच गंझिया डीह मुक्तेस्वर साय जी ने भी भाजपा से किनारा करते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया था । लगातार करोडों रुपये के विकास कार्यों की सौगातें मिल रही हैं। जिससे जनता को सीधा लाभ मिल सकेगा फरसाबहार की जनता को विकास की सौगात देने के क्रम में संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज मुख्य आतिथ्य में लवाकेरा से लैलूंगा 2430:34 लाख रु के लागत में बनने वाले 44 किमी लंबी सड़क का शुभारंभ एवं भूमि पूजन किया ।

फरसाबहार के विभिन्न आयोजित कार्यक्रम में विशिष्ट , श्री निरंजन प्रसाद ताम्रकार कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष फरसाबहार, गणेश साय उपाध्यक्ष ,गणेश यादव, प्रमोद कुमार पैंकरा सरपंच,राहुल चौहान बीडीसी, मार्टिन एक्का बीडीसी,पूरन वर्मा, डी डी सी नवीना पैंकरा , अनिता कालो, तरुण कालो, सन्तोष पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष कुनकुरी, एसडीएम फरसाबहार शबाब खान, सेराज खान कांग्रेस उपाध्यक्ष ,बीईओ सी आर भगत , नरेंद्र वाजपेयी, अरविंद साह , लोचन यादव, अयोध्या सिंह , गणेश सिंह , जयकुमार सिंह , बसंत सिंह , मदन मोहन यादव हरीश पारीक,अरुण शर्मा,बद्री आपट, अजंना मिंज अध्यक्ष ,अजेंम टोप्पो अध्यक्ष,नीलू केरकेट्टा,मेरी कृपा, जनपद सदस्य, एस इल्यास, आशीष सतपति एल्डरमेंन , रवि यादव , ,महेश त्रिपाठी, डॉक्टर सुमन हलधर , लोचन यादव ,सरोज ताम्रकार,सहित बड़ी संख्या में सरपंच पंचगण एवं अन्य गणमान्य अतिथियों एवं ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया । लाइव भारत 36 न्यूज फरसाबहार रिपोर्टर

Reported by Gangadhar Bajpay

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button