ताजातरीन

सांकरा लायन 1 की तत्परता , वृद्ध महिला पहुंची अपने घर –
आज फिर एक बार पुलिस ने जन सेवक होने का परिचय दिया ।

सांकरा लायन 1 की तत्परता , वृद्ध महिला पहुंची अपने घर –
आज फिर एक बार पुलिस ने जन सेवक होने का परिचय दिया । जैसे कि आपने सुना ही होगा ( जिसका कोई नही उसका ऊपर वाला होता है )इस कहावत को सच साबित किया है सांकरा लायन 1 के आरक्षक नरेंद्र प्रधान एवं चालक गीतेश श्याम ने। जानकारी के मुताबिक दिनांक 29-11-21 को सांकरा लायन वन में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र प्रधान को रायपुर C4 कंट्रोल रूम से इवेंट मिला की सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम झगरेंनडिही में एक वृद्ध महिला , जिसे उसके घर वाले भगा दिए है , रोड में बैठी है । की सूचना मिलते ही साकरा लायन 1 ने तत्परता दिखाते हुए बिना विलंब किए घटनास्थल पहुंचकर देखा कि एक महिला जो 75-78 साल की है , जिसकी दिमागी हालत थोड़ी ठीक नहीं है जो केवल अपना गाव ही बता पा रही थी । इस असमंजस की स्थिति में आरक्षक नरेंद्र प्रधान ने सूझबूझ व बुद्धिमता का परिचय देते हुए पहले वृद्ध महिला को अपने साथ लाया भोजन खिलाया फिर उसके ग्राम राजपुर के सरपंच से संपर्क कर उसके भतीजे से बात कि, जिन्होंने बताया कि उस वृद्ध महिला का बेटा जमीन को बेच कर परिवार सहित कहीं भाग गया है , और वह महिला उसके भतीजे के यहां रहती है जिसकी दिमागी हालत कमजोर है और आज शाम से बिना बताए कहीं चली गई थी जिसे स्वयं खोज बीन कर रहे थे। नरेंद्र प्रधान ने उस महिला के खाना खा लेने के बाद उसे 112 वाहन में बैठा कर ग्राम राजपुर जा कर सरपंच को साथ ले कर उसके भतीजे मनोज के घर गए और सरपंच के समक्ष उसके भतीजे मनोज को सुपुर्द किया। सांकरा लायन 1 के आरक्षक नरेंद्र प्रधान की सूझबूझ व तत्परता की उसके परिजनों के साथ साथ सारे ग्रामवासियों ने काफी तारीफ किया और धन्यवाद दिया।

Raju Kirti Chouhan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button