ताजातरीन

ग्राम तोरेसिंघा में वृद्ध और बच्चो को शाल, मिठाई, फटाके बांट सांकरा थाने में पदस्थ आरक्षक नरेन्द्र प्रधान ने मनाई दिवाली

हमेशा से हमने देखते आया पुलिस का वर्दी में सख्त रूप मगर आज हम वर्दी के पीछे छुपे एक और रूप के बारे में बताएंगे जो लोगो के बीच जाकर हमेसा से लोगो के लिए उनके सुख दुख का साथी बनते आया है हम बात कर रहे हैं सांकरा थाने में पदस्थ आरक्षक नरेन्द्र प्रधान की जो सरायपाली तोरेसिंघा गांव से है जिन्हों ने ड्यूटी के साथ ही साथ अपने गांव तोरेसिंघा के लोगो का भी बहुत ही अच्छी तरह से ख्याल रखते है हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी गांव के साथ साथ सांकरा में ड्यूटी के दौरान ग्राम सवित्रिपुर में भी लोगो को शाल ,फटाके, व मिठाई, वितरण कर दिवाली की दी बधाई । तो वही आरक्षक नरेन्द्र प्रधान जी से पूछने पर बताये पिछले 2 वर्षो से ये दिवाली में इसी तरह लोगो को बधाई देते है, जिससे ग्रामीण लोग अपनी दिवाली खुशी खुशी मनाते है ।

आरक्षक नरेन्द्र प्रधान ने बताया पहले वो 8 से 10 हजार का फटाका हर दिवाली में फोड़ कर बर्बाद करदेते थे जिसका कोई मतलब नहीं निकलता था, पर पिछले कुछ सालों से ग्रमीणों के लिए वही 8 से 10 हजार का शाल , बच्चों के लिए फटाके, व मिठाई, वितरण कर बड़ेही ही धूम धाम से मनाते है दीपावली जिससे नरेंद्र के साथ बाकी लोग भी खुश रहते है , दुवाएं देते है और सबसे बड़ी बात सब के मन को बहुत शांति मिलती है। आरक्षक नरेन्द्र प्रधान के इस कार्य से अंचल के लोग भी काफी खुश है

Reported by Raju Kriti chouhan

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button