कोरबा

जर्जर सड़कों पर बेलगाम भारी वाहनों के असमय परिचालन से जन जीवन हो रहा प्रभावित, इस गंभीर समस्या के निराकरण के लिए छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जे.जे.एफ.द्वारा जिला प्रशासन को सौपा गया ज्ञापन………….

जर्जर सड़कों पर बेलगाम भारी वाहनों के असमय परिचालन से जन जीवन हो रहा प्रभावित,

ऊर्जाधानी कोरबा में जर्जर हो चुके सड़कों पर भारी वाहनों के परिचालन होने से सड़क की हालत और भी बदत्तर हो गई है जिसमे प्रदूषण बढ़ने के साथ साथ आम जन को आवागमन को लेकर कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है | असमय भारी वाहनों के आवाजाही होने से दुर्घटना बढ़ती जा रही हैं, इन समस्याओं को देखते हुए छत्तीसगढ़ मानव अधिकार जे.जे.एफ.के प्रदेश सदस्य शिवचरण चौहान ने जिला प्रशासन को इन सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्या का त्वरित निराकरण करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया है |

आपको बता दें – कोरबा में विभिन्न कोल कंपनी, कोल वॉशरी, पावर प्लांट, एसईसीएल, बाल्को एनटीपीसी इत्यादि उद्योग संचालित है, वर्तमान में कोरबा के विभिन्न सड़कें कोरबा कुसमुंडा मार्ग कोरबा- कटघोरा, उरगा -कुसमुंडा, गेवराबस्ती -हरदी बाजार, तीवरता – दीपका, कटघोरा -ढेलवाडीह – पाली सड़कों में बेलगाम अनियंत्रित ढंग से कोयला तथा राखड़ भरकर भारी वाहनों का परिवहन किया जा है संबंधित विभागों का इस पर नियंत्रण नहीं होने से सड़कों पर राखड़, कोयले का ढेर गिर कर सड़को पर फ़ैल जाता है, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हो रहा है |

कोरबा – कुसमुंडा, मानिकपुर खदान गेवरा बस्ती, हरदी बाजार, दीपका इन सभी मार्गों में इतना धूल प्रदूषण बढ़ गया है कि दोपहिया वाहन वालों के लिए तो इस मार्ग में चलना तक मुश्किल हो गया है, धूल के कारण रात के अंधेरों में सड़क कही खो ही जाती है जिससे दुर्घटना हो रही है सड़कों में राखड़, कोलडस्ट एवं धूल जमा होने से बड़ी गाड़ियों के गुजरने से सड़क के चारों तरफ धूल के गुब्बार उड़ रहे हैं जिससे सड़क पर गुजरने वाले आमलोगों को बड़ी परेशानियां हो रही हैं। आलम यह है कि शाम होते ही सड़कें दिखाई देनी बंद हो जाती हैं जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका हमेशा बनी रहती है लोग मजबूर हैं, अपनी जान जोखिम में डालकर इन मार्गो पर आवागमन करते हैं सड़क की ऐसी दुर्दशा से आए दिन जन हानि हो रही है | स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि मानवता के नाते इन सड़कों का सुधार कराकर, इन सड़कों पर चलने वाले बेलगाम भारी वाहनों का समय व मापदंड़ निर्धारित करे।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button