बरमकेला

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्री विकासखंड बरमकेला ने #स्वच्छता संदेश हेतु निकाली जागरूकता रैली


राष्ट्रीय सेवा योजना और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के क्रम में शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के समन्वयक श्री एसके एक्का व रासेयो जिला संगठक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन ,प्राचार्य श्री विशेश्वरलाल नायक के मार्गदर्शन ,कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमचंद्र गढ़तिया
व सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती देवमती प्रधान के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ व्याख्याता श्री रामशरण सिदार, व्याख्याताश्री देवेंद्र कुमार यादव, श्री ललित कुमार पाणिग्रही ,श्री नंद कुमार पटेल ,श्री कमल किशोर पटेल के सहयोग से राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बैनर तले संस्था के समस्त छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर से पाउच पन्नी पॉलिथीन के कचरे इकट्ठे किए

तत्पश्चात ग्राम स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रकृति के दुश्मन तीन पहुंच पन्नी पॉलिथीन के गगनभेदी नारों के साथ हिर्री को पॉलिथीन मुक्त ग्राम बनाने तथा गांव को स्वच्छ रखने हेतु स्वच्छता जन जागरूकता रैली निकाली । जिसमें ग्रामीणों को पॉलिथीन के विकल्प के रूप में जूट के थैले व सिगल यूज़ पॉलिथीन के विकल्प के रूप में कागज थैलो के उपयोग करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया तत्पश्चात समुदायिक भवन परिसर को एनएसएस स्वयंसेवकों के के द्वारा सफाई किया गया।आज के रैली व स्वच्छता अभियान में रासेयो के चारों समूह क्रमशः महानदी, इंद्रावती,शिवनाथ और अरपा के दल नायक कु प्रीति मालाकार,रोशन प्रधान,कु रोजी मालाकार,कौशल मालाकार सहित रासेयो के सभी पच्चास स्वयमसेवकों ने सक्रीय भूमिका निभाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button