बरमकेला

ओपी चौधरी जी बताये कवर्धा में उपद्रव मचाने के लिये भाजपा कितने लोगो को बाहर से बुलवाए थे ….बाघे

डोंगरीपाली। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में उपद्रव फैलाने, हिंसा भड़काने और तोड़फोड़ को लेकर तीन अलग-अलग FIR दर्ज की गई हैं। रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गोपाल बाघे ने ओपी चौधरी से सवाल खड़ा कर दी है उन्होंने कहा कि चौधरी जी आपको यह भी जानना क्यो जरूरी नही हो रही है की दुर्ग आई जी विवेकानंद सिन्हा ने लल्लूराम डांट काँम से बात करते हुए स्पष्ट कर दिए हैं कि कवर्धा में भाजपा ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की ज्ञापन दिया था ,लेकिन अचानक उन्होंने भीड़ इकट्ठा कर ली,लोगो को बाहर से बुलाया गया माहौल खराब किया गया. ये सुनियोजित तरीके से अस्थिरता फैलाने की साजिश थी,रायपुर,राजनांदगांव, धमतरी,मुंगेली,बेमेतरा से लोगो को बुलाया गया था जो बात अभी तक की जांच में सामने आई है। कांग्रेस प्रवक्ता गोपाल बाघे ने ओपी चौधरी को आरोप लगाते हुए कहा कि क्या आपको पहले से पता था कि कवर्धा में दंगा होने वाला है।यह हिंसा भाजपा के नेताओं द्वारा सुनियोजित थी। इसके लिए अलग-अलग जिलों से लोगों को बुलाया गया था ।
तीन दिन पहले झंडा लगाने को लेकर शुरू हुए विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया था। इसकी शुरुआत मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद (VHP) की ओर से बुलाए गए बंद और रैली से हुई। लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर निकल आए और करीब 100 से ज्यादा वाहनों में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान पुलिस फोर्स पर भी पत्थर फेंके गए। शहर की सड़कों पर घंटों उपद्रव चलता रहा और तमाम लोग दहशत से घरों में कैद रहे। इसके जिम्मेदार भाजपा नेता है प्रवक्ता बाघे ने लखीमपुर खीरी की घटना का निंदा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है और किसानों का सम्मान हमेशा करते हैं लखीमपुर खीरी की घटना का भरपाई कर पाना संभव नहीं है।उन्होंने पीड़ित परिवारों को 50 50 लाख रुपये देकर किसानों की परिवारों का सम्मान किये हैं। उत्तरप्रदेश की भाजपा सरकार के जैसे किसानों को गाड़ी से कुचलवा तो नही दे रहे है।ओपी चौधरी जी इतिहास खोल कर देखे भाजपा के डी एन ए में ही हिंसा करा कर हिन्दू ,मुस्लिम, शिख,ईसाई को धर्म के नाम पर दंगा करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button