कांकेर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पटौद में लगभग 250 छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर के मार्गदर्शन में शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पटौद में लगभग 250 छात्र-छात्राओं को यातायात संबंधी जानकारी दी गई।

जिला कांकेर के में घटित सड़क दुर्घटना में कमी लाने हेतु जिले में घटित सड़क दुर्घटनाओं का विश्लेषण के आधार पर दुर्घटना के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला गया एवं उनके निदान के उपाय भी बताए गए ।यातायात नियम मैं चारों संकेत (सड़क संकेत, विद्युत संकेत ,चालक का संकेत एवं यातायात के जवानों का संकेत ) के बारे में बताया गया । माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी द्वारा दिए गए एक्शन प्लान 4E ( एजुकेशन ,इंफोर्समेंट ,इमरजेंसी केयर एवं इंजीनियरिंग सुधार ) के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई ।

मोटरसाइकिल चालकों में हेलमेट तथा कार चालकों में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया। सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों नशे में वाहन चालन, ओवर स्पीड ,ओवरलोड ,असुरक्षित ओवरटेक, वाहन चालक द्वारा फोन का प्रयोग ,बिना सूचना के गाड़ियों को मोड़ना, गलत दिशा में गाड़ी चलाना आदि के संबंध में जानकारी दी गई ।

इस दरमियान स्कूल के प्राचार्य उर्मिला गायकवाड ,व्याख्याता डी.एस.निषाद ,एच.आर मंडावी, पी.के.साहू ,डिंपल जैन, रेखा मानिकपुरी, हेमलता साहू, प्रमिला साव ,एल.के भास्कर, वासुदेव पैकरा, पुष्पांजलि ठाकुर एवं अन्य स्टाफ तथा यातायात से प्र0आर0 महावीर मिश्रा , आर0 वेद मंडावी म0आर0 दिव्या वट्टी उपस्थित रहे।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button