बड़े पाड़रमुडा के दो लोगो को थाना सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साकिल को बरामद करने में सफलता हासिल हुई

थाना सारंगढ़ क्षेत्र में जांजगीर चाम्पा जिला के दो तस्करों द्वारा अवैध रूप से महुआ शराब तथा गांजा की तस्करी
करने की सूचना मिल रही थी इस तारतम्य में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय रायगढ़ (श्री संतोष सिंह)
के दिशा निर्देशन एवं कुशल मार्गदर्शन में थाना सारंगढ़ पुलिस स्टॉफ द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपीयों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब, नकली गांजा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साकिल को बरामद करने में सफलता हासिल हुई है मामले में दिनांक 28.07.2020को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि आरोपीयान- 1. दुधनाथ मिरी उर्फ बलराम मिरी पिता पुषराम मिरी उम्र 28 वर्ष साकिन बड़े पाड़रमुड़ा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग0) 2. ननकी कुमार शिकारी पिता करिया शिकारी उम्र 40 वर्ष साकिन बड़े पाड़रमुड़ा थाना मालखरौदा जिला जांजगीर चाम्पा (छ0ग0) द्वारा भारी मात्रा में अवैध शराब एवं गांजा दीगर जिला से लाकर सारंगढ़ तरफ बिकी करता है तथा वह आजसाराडीह बैराज जिला जांजगीर चाम्पा तरफ से लाकर ग्राम घोंठला छोटे, नर्सरी के सामने, रोड किनारे झाड़ी में छिपाकर रखा है कि सुचना जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो आरोपियान दुघनाथ मिरी तथा ननकी कुमार शिकारी के कब्जा से झाड़ी में छिपाकर रखा गया देशी कच्ची महुआ हाथ भट्टी का बना शराब दो सफेद प्लास्टिक बोरी के अन्दर रखा सफेद पारदर्शी पॉलिथिन में 50-50 लीटर क्षमता वाली में रखा जुमला करीबन 100 लीटर महुआ शराब कीमती करीबन 10000 रू0 को एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा लिवो सी0जी0 11 ए0टी0 7408 कीमती 50000रू0 जुमला कुल कीमती 60000 रू0 को उनके पेश करने पर जप्त किया गया है। कि आरोपियों से मुखबिर के सुचना अनुसार गांजा रखने के संबंध में पुछताछ करने पर उनके द्वारा पैरा कुट्टी से तैयार किया नकली गांजा को दो प्लास्टिक बोरी में भरकर घटनास्थल पर रोड किनारे झाड़ी के मध्य छिपाना बताये जो उनके कब्जा से उनकी निशानदेही पर दो प्लास्टिक बोरी में भरा पैरा कुट्टी से तैयार किया नकली गांजा 60 पैकेट वजनी करीबन 60 किलोग्राम को भी गवाहों से नकली होने का पुष्टि कराया गया। आरोपीयों के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में अप०कं0 512/2020 धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट दर्ज कर आरोपीयों को आज दिनांक 28.07.2020 का विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। पुर्व मेंथाना सारंगढ़ के अप000 520/19 धारा 457,380 भा0द0वि0 में ग्राम बोईरडीह के मंदिर में हुई सोने चांदी के आभुषणों की चोरी के प्रकरण में आरोपी दुधनाथ मिरी जेल जा चुका है। पैरा कुट्टी से तैयार नकली गांजा को मुल्यहीन होने से थाना में विधिवत् नष्ट किया जा रहा है

लाइव भारत 36 न्यूज़ विजय धिरहे की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button