जशपुर जिला

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) में दुलदुला जनपद द्वारा आयोजित विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू डी मिंज एवं उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान योजना) में दुलदुला जनपद द्वारा आयोजित विभिन्न स्व सहायता समूहों द्वारा संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू डी मिंज एवं उनकी टीम का भव्य स्वागत किया गया विधायक कुनकुरी दुलदुला के सोकोडिपा में नवनिर्मित आरती महिला क्लस्टर संगठन दुलदुला के लिए बने भवन का उद्घाटन करने पँहुचे कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि यू डी मिंज के साथ जनपद अध्यक्ष चन्द्रप्रभा भगत, जिलाध्यक्ष कांग्रेस मनोज सागर यादव, जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक इफ्तेखार हसन, दुलदुला ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद साय, अल्पसंख्यक जिला महामंत्री निर्मल सिंह, कुनकुरी ब्लॉक उपाध्यक्ष रॉबर्ट एक्का राकेश भगत सन्तु राम गट्टीप्रसाद सिंह सहित कांग्रेस पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में महिला स्व सहायता समिति की महिलाएं उपस्थित थीं !!

सभा को सम्बोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष चन्द्रप्रभा भगत ने सम्बोधित करते हुए कहा आज छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के साथ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने कई अहम योजनाओं पर काम कर रही हैं आज की महिला सिर्फ घर के कामों में व्यस्त नही रहेगी सरकार की योजनाओं का लाभ लेने घरों से बाहर निकल रही है यही सरकार की योजनाओं का शत प्रतिशत उपयोग है कुनकुरी विधानसभा के विधायक यू डी मिंज जी ने सरकार की योजनाओं को हर घर तक पंहुचाने महत्वपूर्ण कार्य किया ,जनपद अध्यक्ष के बाद जिलाध्यक्ष मनोज सागर यादव ने भूपेश बघेल जी की योजनाओं को बहुआयामी रूप देने आप लोगों को हमसे जो सहायता हो आप हमें हमारे नम्बरों पर कॉल करें उन्होंने योजना का शत प्रतिशत लाभ लेने महिलाओं से अनुरोध किया !!

कार्यक्रम के अपने सम्बोधन में यू डी मिंज ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओ सहित महिला स्व सहायता समूहों को धन्यवाद दिया कि आपने मुझे आज जो सम्मान और प्यार दिया है मैं दिल से आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ, उन्होंने आगे कहा प्रदेश की सरकार ग्राम स्तर पर योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ ग्रामीणों को दिलाने // देने हम सभी आपके साथ हैं हमारा जशपुर प्राकृतिक रूप से परिपूर्ण है हमारे जशपुर जिले में अभी तक दो सौ अड़सठ जड़ी बूटियों की खोज हो चुकी है, ऐसे अभी न जाने कितने और जड़ी बूटियां है जो अब तक हमसे छुपी हुई है आईये हम जशपुर के लिए कार्य करें हम जशपुर के जंगलों, झरनों नदियों, घाटों की रक्षा करें जशपुर को हरा भरा बनाएं पेड़ों को न काटें, हमारे जिले में 1200 प्रकार की तितलियां पायी जाती है हमारे यहां 115 किस्म के फल व बीज पाए जाते हैं जो हमारी आजीविका के मुख्य स्रोत हैं बस हम उन्हें पहचान नही पाते मैं आपको आग्रह करना चाहता हूं आप वनों को बचाएं हम उन वनों से आपको रोजगार मुहैया कराएंगे हमारी सरकार ने गोधन न्याय योजना की शुरुआत की है हमने पहली बार गोबर खरीदने की योजना शुरू की हम किसान हैं किसानों के लिए हमसे अच्छा कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर नही सोच सकता स्वंय भूपेश बघेल जी एक किसान परिवार से हैं एक किसान ही किसानों के लिए अच्छा सोच सकते हैं और हमने किसानों के जीवन स्तर को सुधारने महत्वपूर्ण कार्य किया है हम आगे भी कार्य करेंगे हमारे यहां सुकटी,चेंच, फुटकेल बड़ी मात्रा में पाई जाती है आपको जानकर हैरानी होगी ऑनलाइन दुकानदार अमेजन में 100 ग्राम सुकटी 250 रुपये में मिलता है जो आप 10 रुपये दोना के हिसाब से बेचती हैं हम इन्हें योजनाबद्ध तरीके से शुरू करें तो इसका लाभ आप ग्रामीण महिलाओं को सीधे मिलेगा इसके लिए ग्रामवार आप सभी को स्व सहायता समूहों से जुड़ना होगा,, उन्होंने सभी समूहों से अपील की अब हम सभी को मिलकर जंगलों को बचाना है बांस के पौधे लगाए बांस बहुत कीमती होता है मगर हम उसका उपयोग से अनभिज्ञ हैं हम आपको सारी बातों से अवगत कराएंगे इसी के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ आप सभी माताओं को मैं आपका भाई आपका बेटा सदा आपकी सेवा में हूँ!!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button