जशपुर जिला

शहीदों की स्मृति में गबेल युवा संगठन का ऐतिहासिक रक्तदान खरसिया में सम्पन्न हुआ

शिविर में 161 लोगो का रिकार्ड रक्तदान
रायगढ़/खरसिया
कोरोना महामारी के दौर में गबेल युवा संगठन का सराहनीय कदम

जिला जांजगीर चांपा /रायगढ़ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देश के वीर शहीदों की स्मृति में गबेल युवा संगठन छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में विशाल और ऐतिहासिक रक्तदान शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल खरसिया में सम्पन्न हुआ। जहाँ गबेल युवा संगठन के आह्वान पर 161 युवक युवती और वरिष्ठजनों ने बढ़चढ़ रक्तदान किये, जहाँ गबेल समाज के युवती और महिलाओं ने काफी संख्या में बढ़चढ़ कर भाग लिए जो खरसिया के इतिहास में पहली बार है


इस कोरोना महामारी के दौर में जो मानव जीवन को पूरी तरह झकझोर दिया उस दौर में जिस तरह गबेल युवा संगठन द्वारा विशाल रक्तदान शिविर के माध्यम से भारी संख्या में जरूरतमंदो के लिए रक्तदान कराया वह काफी अनुकरणीय और प्रेरणदायी है।खरसिया के इतिहास में आज तक इतनी बड़ी संख्या में रक्तदान नही हुआ था जो आज गबेल युवा संगठन ने रक्तदान के क्षेत्र में सभी के लिए एक नई उर्जा का संचार कर दिया। जहाँ हर तरफ गबेल युवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर की चर्चा हो रही और लोग गबेल युवा संगठन के इस पुनीत कार्य की काफी सराहना करते नही थक रहे है

वही इस रक्तदान शिविर के पूर्व तैयारी को देख कर रायगढ़ जिले के कलेक्टर भीम सिंह और जांजगीर चाम्पा जिला के कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला ने गबेल युवा संगठन को पहले ही शुभकामनाएं दिये थे और संगठन के कार्ययोजना और कुशलता का भूरी भूरी प्रशंसा भी किये जिस पर गबेल युवा संगठन शतप्रतिशत खरा उतरा और रक्तदान शिविर में 161 लोगो ने रक्तदान कर पूरे खरसिया क्षेत्र में एक नया इतिहास बनाया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ संत श्री कबीर दास जी के आरती उपरांत श्रीकबीर धर्म स्थान खरसिया के अचार्यगद्दी श्री श्रवण दास साहेब जी के कर कमलों से प्रारंभ हुआ।
गबेल युवा संगठन के तत्वाधान आयोजित रक्तदान शिविर में सभी 161 रक्तदाताओं को रायगढ़ जिला और जांजगीर चाम्पा जिला कलेक्टर के साथ रायगढ़ जिला के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एस एन केशरी द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर कर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया


गबेल युवा संगठन द्वारा रायगढ़ जिला एवं जांजगीर चाम्पा जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के पूरे टीम को सफल आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button