जशपुर जिला

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला जल स्वच्छता मिषन की बैठक
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यो की गई समीक्षा

जशपुरनगर 21 जून 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विभिन्न कार्यों के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी श्री श्रीकृष्ण जाधव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री के.एस. मण्डावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी. सुथार, अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने एजेंडावार चर्चा करते हुए जिला जल स्वच्छता मिषन के विभिन्न कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने जल जीवन मिषन के कार्याे को समय सीमा में पूर्ण किए जाने की बात कही। उन्होंने नल जल योजना के क्रियान्वयन के अंतर्गत जिलो के विभिन्न ग्राम, बसाहटों में एकल नल जल योजना, रेट्रोफिटिग कार्य, पाईप लाईन, घरेलु नल कनेक्शन सहित अन्य कार्य पूर्ण कराने हेतु सर्वे करा, डीपीआर तैयार करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जिले में एक वर्ष के अंदर सभी रेट्रोफिटिग कार्य तथा एकल ग्राम योजनाएं तैयार कर, निविदा आमंत्रण की कार्यवाही सहित कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य है। इस हेतु उन्होंने अधिक मात्रा में सर्वे तथा डीपीआर तैयार कर कार्य पूर्ण कराने हेतु अधिक से अधिक एजेन्सी नियुक्त किए जाने की बात कही। जिसके लिए स्वीकृत न्यूनतम दर तथा अन्य षर्तो के आधार पर कार्य करने के लिए इच्छुक किसी भी अन्य जिले में पात्र तथा इम्पैनल्ड एजेंसी को अनुबंधित किया जा सकता है।
उन्होंने जिले के सभी शाला आंगनबाड़ी आश्रम स्वास्थ्य केद्र ग्राम पंचायत कार्यालय इत्यादि शासकीय भवनों में वर्ष 2021-22 मंे शत् प्रतिषत् रनिंग वाटर की सुविधा उपलब्ध कराए जाने की बात कही। इस हेतु 15वंे वित आयोजन मद में ग्राम पंचायत जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत में उपलब्ध टाईड फंड की राषि का उपयोग आवष्यक रूप से किए जाने के निर्देष दिए। जिले के सभी जल स्त्रोतों का फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से परीक्षण कराने की बात कही। इस हेतु सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा चिन्हिंत महिला पुरूषों को टेस्ट किट उपलब्ध कराने एवं उन्हें आवष्यक प्रषिक्षण प्रदान करने के लिए कहा।
कार्यपालन अभियंता पीएचई ने बताया कि जिले के 755 ग्रामांे, 5423 बसाहटों के रेट्रो फिटिंग एकल ग्राम विद्युत आधारित नल-जल योजना एवं एकल ग्राम सोलर आधारित नल-जल योजना के डीपीआर तैयार करने हेतु रूचि की अभिव्यक्ति के माध्यम से दरें आमंत्रित किया गया है। जिसका निविदा स्वीकृति के उपरांत एजेंसी का निर्धारण कर कार्य आदेष प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 60 रेट्रोफिटिंग योजना स्वीकृति लागत 3061.25 लाख, तथा 375 सोलर तथा विद्युत आधारित एकल ग्राम योजना कार्य पूर्ण कराने हेतु कुल 11292.01 लाख सहित कुल 435 कार्यो के लिए 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार स्वीकृित प्राप्त हुई है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button