जांजगीर-चांपा

बाराद्वार पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकांड की गुत्थी का 12 घंटे में खुलासा

बाराद्वार /बाराद्वार पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकांड के गुत्थी को 12 घंटे में किया गया खुलासा
दिनांक 23/07/2020 को मोबाइल के द्वारा सूचना दिsया गया था की ग्राम मुक्ताराजा वार्ड नंबर 09 के निवासी दिलिप खाण्डे जो की दिनांक 22/07/2020 के शाम अपने साथी तिरिथ राम खाण्डे के साथ घुमने निकला था दुसरे दिन सुबह तक घर नही आने पर उनके परिजनो द्वारा खोजबीन करने पर बाराद्वार नहर पार में दो जोड़ी चप्पल और खून जैसे धब्बे दिखाई देने की सुचना पर हमराह स्टाप के सुचना तस्दीक पर रवाना हुआ मौके पर जाकर देखने पर नहरपार में छोटा नीम झाड़ के सामने सड़क किनारे दुसरे तरफ एक लोहे की राड,नीले रंग की चप्पल पड़ी थीं आसापस देखने पर खून के निशान थे।परिजनो द्वारा चप्पल को देखकर उनकी पहचान दिलिप खाण्डे और तिरिथ राम खाण्डे के नाम से हुई ।नीम झाड़ के पास में घसीटकर ले जाने जैसे निशान देखने को मिले फिर स्थानिय लोगो की मदद से नहर के अंदर से एक एच एफ डीलक्स मोटर साईकिल एवं उसमे दिलिप खाण्डे और तिरिथ राम के शव साड़ी और गमछे से बन्धे हुये थे उसे निकाला गया और फिर प्रार्थी नरेश खाण्डे के रिपोर्ट पर मर्ग इंटिमेशन और धारा 302,201 भादवी के तहत कायम कर जांच पर जुट गई।उक्त घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारुल पाथुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमती पदमश्री तवंर को दिया गया और विषेश निर्देश प्राप्त किया गया । विवेचना के दौरान दिनांक 24/07/2020 को संदेही विजय कुमार रात्रे उम्र 23 वर्ष, दिनेश कुमार बंसल उम्र 20 वर्ष, गोपाल बंसल उम्र 19 वर्ष , सरस्वती सुर्यवंशी पति स्व. श्रीलाल सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष , साकिनान वार्ड नंबर 09 ग्राम मुक्ताराजा थाना बाराद्वार को तालाब कर पृथक पृथक पूछताछ किया गया जो की अपराध करित करना स्वीकार कर बताये की दिलिप खाण्डे और तिरिथ रात्रे द्वारा उन चारो को हमेशा परेशान किया जाता था । इसी कारण चारो द्वारा षडयंत्र बना कर उन दोनो को बस्ती बाराद्वार की से जाने वाले नहर के किनारे हत्या कर दोनो की शव को मोटरसाइकिल में बान्ध कर मोटरसाइकिल सहित दोनो को नहर में फेक दिया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाये जाने पर उनको दिनांक 24/07/2020 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायलय पर पेश किया गया।

उक्त विवेचना कार्यवाई में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती पदमश्री तवंर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी बाराद्वार निरिक्षक देवेश सिंह राठौर, उनि. बिरबल राजवाड़े , यशवंत राठौर, छबिलाल कर्ष, संतोष तिवारी आरक्षक अश्वनी राठौर ,डबरु गबेल, किशन बरेठ, कमलेश धारिया, आशुतोष कर्ष,दिवाकर सिंह कवर,श्याम ओग्रे, महिला आरक्षक में हेमलता राठौर, चंद्रकला सोन, सैनिक श्याम राठौर एवं स्थानिय ग्रामीणों का योगदान रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से तुषार कुर्रे की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button