कांकेर

जिले में 2,552 मेट्रिक टन यूरिया एवं 1,261 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्धशासन द्वारा निर्धारित दर पर खरीद सकते हैं किसान

सहकारी समितियों एवं निजी दुकानदारों को मिलाकर जिले में 2,552 मेट्रिक टन यूरिया एवं 1,261 मेट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। किसान भाई संबंधित क्षेत्र के सहकारी समिति अथवा निजी दुकान से शासन द्वारा निर्धारित दर पर यूरिया एवं डीएपी खाद खरीद सकते हैं। कृषि विभाग के उप संचालक नरेन्द्र कुमार नागेश ने बताया कि अंतागढ़ विकासखण्ड में 50.425 टन यूरिया एवं 57.7 टन डीएपी खाद उपलब्ध है। डीएपी-लेम्पस ताड़ोकी 0.55 मेट्रिक टन, लेम्पस अंतागढ़ 0.05 टन, मुकेश कृषि केन्द्र 6.55 टन, किसान कृषि एवं लोहा भंडार 0.7 टन, लेम्पस पोडगांव 49.85 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। यूरिया-लेम्पस अंतागढ़ 0.025 मेट्रिक टन, मुकेश कृषि केन्द्र 0.36 टन, किसान कृषि एवं लोहा भंडार 30.285 टन और लेम्पस भैंसासुर में 19.755 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत 237.15 टन डीएपी एवं 420.435 टन यूरिया खाद उपलब्ध है। डीएपी- लेम्पस कोड़ेकुर्से 1.7 एवं 11.75 मेट्रिक टन, लेम्पस भानुप्रतापपुर 1.6 टन, लेम्पस संबलपुर 10.25 टन, लेम्पस कोरर 8.25 टन, मेसर्स धीरज किराना स्टोर्स 2.5 टन, नेवेन्द्र कृषि केन्द्र 5 टन, नेताम कृषि सेवा केन्द्र 13.75 टन, जायेश टेªडर्स 5 टन, मेसर्स रवि वीरू टेªडर्स 7.1 टन, मेसर्स त्रिवेणी फर्टिलाईजर्स 88.95 टन, लेम्पस बैजनपुरी 62.1 टन एवं लेम्पस हाटकर्रा 19.2 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। यूरिया-जैन कृषि सेवा केन्द्र 47.77 एवं 17.21 मेट्रिक टन, लेम्पस कोड़ेकुर्से 20.205 टन, लेम्पस संबलपुर 117.315 टन, श्रद्धा कृषि सेवा केन्द्र 3.51 एवं न्यू श्रद्धा कृषि केन्द्र 0.585 टन, मेसर्स धीरज किराना स्टोर्स 29.745 टन, मनीष किराना स्टोर्स 6.48 टन, नेताम कृषि सेवा केन्द्र 31.635 टन, जायेश टेªडर्स 1.04 टन, न्यू जैन कृषि सेवा केन्द्र 26.145 टन, मेसर्स रवि वीरू टेªडर्स 3.15 टन, जय महाकाली कृषि सेवा केन्द्र 19.395 टन, पूजा कृषि में 12.33 टन तथा मेसर्स त्रिवेणी फर्टिलाईजर्स 7.51 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
चारामा विकासखण्ड अंतर्गत 154.07 मेट्रिक टन डीएपी एवं 273.71 मेट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। डीएपी- धमतरी कृषि केन्द्र 0.05 टन, जैन खाद भंडार 0.15 टन, लेम्पस चारामा 48.85 टन, लेम्पस हाराडुला 4.4 टन, लेम्पस लखनपुरी 4.7 टन, मोहन टेªडर्स 1.55 टन, लेम्पस डोकला 0.02 टन, लेम्पस हल्बा 30.4 टन, साहू कृषि केन्द्र 6.75 टन, हरिओम साहू कृषि केन्द्र 0.25 टन, साहू कृषि केन्द्र 6.75 टन, सिन्हा कृषि सेवा केन्द्र 7.35 टन, श्रीवास्तव कृषि केन्द्र 14.45 टन, कृषि सेवा केन्द्र 0.45 टन, आदिमजाति सेवा सहकारी मर्यादित 11.9 और 9.8 टन तथा आदिमजाति सेवा सहकारी समिति 13 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। यूरियाः- धमतरी कृषि केन्द्र 10.89 टन, लेम्पस चारामा 15.93 टन, लेम्पस हाराडूला 0.05 टन, लेम्पस कोटतरा 17.08 टन, लेम्पस लखनपुरी 13.355 टन, लेम्पस डोकला 1.26 टन, लेम्पस हल्बा 44.685 टन, लेम्पस पुरी 0.135 टन, हरिओम साहू कृषि केन्द्र 30.69 टन, साहू कृषि केन्द्र 24.255 टन, पटेल इन्टरप्राईजेसेस 25.2 टन, भवानी शंकर कृषि सेवा केन्द्र 20.16 टन, सिन्हा कृषि सेवा केन्द्र 40.26 टन, श्रीवास्तव कृषि केन्द्र 2.115 टन, गजेन्द्र कृषि सेवा केन्द्र 5.715 टन, कंुजाम ट्रेडर्स 0.09 टन, आदिमजाति सेवा सहकारी मर्यादित 08.37 टन और 13.54 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
दुर्गूकांेदल विकासखण्ड अंतर्गत 190.7 मेट्रिक टन डीएपी एवं 118.98 मेट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। डीएपी- आदिमजाति सहकारी मर्यादित डीएएम 147.9 टन, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति 0.1 टन, लेम्पस चिखली 13.7 तथा लेम्पस हाटकोंदल 29 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। यूरियाः-  आदिमजाति सहकारी मर्यादित डीएएम 58.41 टन, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति 15.21 टन, लेम्पस कोदापाखा 20.16 तथा लेम्पस हाटकोंदल 25.02 मेट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है।
कांकेर विकासखण्ड अंतर्गत 122.275 मेट्रिक टन डीएपी एवं 600.908 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। डीएपीः- लेम्पस बारदेवरी 01.6 टन, लेम्पस नाथियानवागांव 11.775 टन, लेम्पस पटौद 28.7 टन, लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र 1.25 टन, लेम्पस कांकेर 8 टन, लेम्पस पीढ़ापाल 3.25 टन, पाउल भाई कृषि केन्द्र 0.4 टन, आदर्श कृषि केन्द्र 5.4 टन, भगवती कृषि सेवा केन्द्र 0.15 टन, साहू ट्रेडर्स 5.65 टन, सेन खाद भण्डार 3.35 टन, विजय ट्रेडर्स 10.25 टन, प्रदीप कृषि केन्द्र 2.8 टन, मधु फर्टिलाईजर्स लिमिटेड 7.65 टन, संजय कृषि सेवा केन्द्र 0.15 टन, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति 0.15, 0.55, 0.1, 0.05, 12.35 तथा 0.65  मेट्रिक टन, राजलक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र 5.15 टन, सरकार कृषि केन्द्र 0.5 एवं 4.25 टन, बैरागी कृषि केन्द्र 0.05 टन, लेम्पस मालगांव 1.6 टन, लेम्पस भानबेड़ा 1.3 टन एवं लेम्पस बागोडार 5.35 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है। यूरियाः-  विनाका कृषि हार्डवेयर 1.035 टन, लेम्पस नाथियानवागांव 3.15 टन, लक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र 7.245 टन, संजय फर्टिलाईजर्स 17.22 टन, लेम्पस कांकेर  0.81 टन, दुर्गा टेªडर्स 11.61 टन, पाउल भाई कृषि केन्द्र 27.225 टन, आदर्श कृषि केन्द्र 41.755 टन, भगवती कृषि सेवा केन्द्र 19.485 टन, साहू ट्रेडर्स 2.745 टन, सेन खाद भण्डार 19.035 टन, विजय ट्रेडर्स 189.045 टन, बाबा खाद एवं कृषि सेवा केन्द्र 1.825 टन, प्रदीप कृषि केन्द्र 11.565 टन, जैन ट्रेडर्स 0.135 टन, मधु फर्टिलाईजर्स 55.35 टन, संजय कृषि सेवा केन्द्र 18.018 टन, खेती-बाड़ी बीज भण्डार 14.85 टन मॉ कर्मा ट्रेडर्स 1.08 टन, लक्ष्मी कृषि केन्द्र और हैडवा 10.485 टन, आदिमजाति सेवा सहकारी समिति 26.55, 8.415 तथा 24.075 मेट्रिक टन, राजलक्ष्मी कृषि सेवा केन्द्र 19.935 टन, सरकार कृषि केन्द्र 6.03 टन, लेम्पस मालगांव 22.5 टन, लेम्पस भानबेड़ा 18.18 टन एवं लेम्पस बागोडार 21.555 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत 141.445 मेट्रिक टन डीएपी एवं 390.865 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। डीएपीः-  कैलाश ट्रेडर्स 0.95 टन, लेम्पस अमोड़ा 1.5 टन, लेम्पस बुदेली 9.5 टन, लेम्पस दबेना 28.45 टन, लेम्पस नरहरपुर 1.045 टन, लेम्पस सरोना 0.75 टन, लेम्पस उमरादाह 0.8 टन, यश ट्रेडर्स 6.95 टन, लेम्पस बासनवाही 1.1 टन, लेम्पस दुधावा 0.35 टन, राज इंटरप्राईजेस एण्ड कृषि केन्द्र 12.25 टन, पटेल कृषि सेवा केन्द्र 0.7 टन, साहू ट्रेडर्स 3.95 टन, भारती सेवा कृषि केन्द्र 3.65 टन, नाग कृषि केन्द्र 7.85 टन, साहू कृषि केन्द्र 11.3 टन एवं लेम्पस घोटियावाही 50.35 मेट्रिक टन डीएपी खाद उलपब्ध है। यूरियाः-  कैलाश ट्रेडर्स 1.37 टन, लेम्पस अमोड़ा 9.855 टन, लेम्पस नरहरपुर 79.83 टन, लेम्पस उमरादाह 48.555 टन, पटेल कृषि सेवा केन्द्र 4.77 टन, यश ट्रेडर्स 30.85 टन, लेम्पस बासनवाही 0.315 टन, राज इंटरप्राईजेस एण्ड कृषि केन्द्र 25.2 टन, साहू ट्रेडर्स 20.25 टन, न्यू हिमाशु कृषि केन्द्र 15.255 टन, साहू ट्रेडर्स 8.23 टन, भारती कृषि सेवा केन्द्र 17.46 टन, वैभव कृषि केन्द्र 9.675 टन,  साहू कृषि केन्द्र 14.67 टन, न्यू राय कृषि केन्द्र दुधावा 50.625 टन, नाग कृषि सेवा केन्द्र 32.895 टन तथा लेम्पस अभनपुर में 14.04 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है।
कोयलीबेड़ा (पखांजूर) विकासखण्ड अंतर्गत 358.25 मेट्रिक टन डीएपी एवं 696.845 मेट्रिक टन यूरिया उपलब्ध है। डीएपीः- बनिक कृषि केन्द्र 33.95 टन, लेम्पस बांदे 33 टन, लेम्पस गोण्डाहुर 5.75 टन, पाउल कृषि केन्द्र 1.55 टन, पाउल ट्रेडर्स 13.6 टन, प्रिया कृषि केन्द्र 0.3 टन, रवि कृषि केन्द्र 2.9 टन, देवनाथ एजेंसी 0.1 टन, गैन कृषि केन्द्र कापसी 23.35 टन, विष्णु कृषि केन्द्र 19.45 टन, रूपा कृषि केन्द्र 0.05 टन, शांति हरि कृषि केन्द्र 6.1 टन, ध्रुव कृषि केन्द्र 25 टन, पिंटू केके पीव्ही-22 लच्छनपुर 1.75 टन, डे फर्टिलाईजर 14.95 टन, बजरंग फर्टिलाईजर 25 टन सरकार कृषि केन्द्र 0.1 टन, राजिव कृषि केन्द्र 2.55 टन, मिस्त्री कृषि केन्द्र 22.45 टन, बैरागी कृषि केन्द्र 75 टन, सुमन कृषि केन्द्र 11.1 टन, लेम्पस छोटेबेठिया 19.35 एवं मेसर्स जय गुरू कृषि केन्द्र 20.9 मेट्रिक टन डीएपी खाद उपलब्ध है।
यूरिया  एैच कृषि केन्द्र 10.215 टन, बनिक कृषि केन्द्र 1.8 टन, लेम्पस गुण्डाहुर 12.69 टन, लेम्पस कोयलीबेड़ा 24.57 टन, लेम्पस पखांजूर 59.13 टन, पाउल कृषि केन्द्र 2.79 टन, स्नेहा कृषि केन्द्र 3.93 टन, लेम्पस बड़े कापसी 56.52 टन, देवनाथ एजेंसी 12.58 टन, लेम्पस बारदा 4.905 टन, संजय फर्टिलाईजर्स 89.34 टन, प्रफुल कृषि केन्द्र 5.4 टन, दिलीप कृषि केन्द्र 3.645 टन, संजू कृषि केन्द्र कापसी 3.195 टन, गैंन कृषि केन्द्र कापसी 67.215 टन, विष्णु कृषि केन्द्र 5.04 टन, हलदार कृषि केन्द्र 7.785 टन, मण्डल कृषि केन्द्र 29.7 टन, रूपा कृषि केन्द्र 8.545 टन, प्रणव कृषि केन्द्र 34.845 टन, लक्ष्मी कृषि केन्द्र 0.05 टन, मण्डल खाद विक्रय केन्द्र 10.935 टन, तरफदार कृषि केन्द्र 0.045 टन, शांति हरि कृषि केन्द्र 0.03 टन, ध्रुव कृषि केन्द्र 119.16 टन, जय गुरूचन्द्र ट्रेडर्स पीव्ही-124 में 0.03 टन, शिवम मार्केटिंग 22.305 टन, डे फर्टिलाईजर 0.12 टन, बजरंग फर्टिलाईजर 4.455 टन, एन के कृषि केन्द्र 36.09 टन, सरकार कृषि केन्द्र 5.425 टन, चौधरी कृषि केन्द्र 1.335 टन, राजिव कृषि केन्द्र 7.525 टन, मिस्त्री कृषि केन्द्र 0.77 टन, बैरागी कृषि  16.305 टन, सुमन कृषि केन्द्र 0.57 टन, लेम्पस संगम 15.975 टन, लेम्पस कोरेनार 0.54 टन और मेसर्स जय गुरू कृषि केन्द्र 11.43 मेट्रिक टन यूरिया  उपलब्ध है।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button