कांकेर


अंतागढ़ विकासखण्ड के 56 ग्राम पंचायतों को 21 लाख 97 हजार रूपये आबंटित

कांकेर खबर

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिला पंचायत कांकेर के द्वारा प्रत्येक विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए राशि आबंटित किया गया है, जिसके तहत् अंतागढ़ विकासखण्ड के 56 ग्राम पंचायतों को 21 लाख 97 हजार 680 रूपये आबंटित किया गया है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ संजय कन्नौजे ने बताया कि विकासखण्ड अंतागढ़ के ग्राम पंचायत अमोड़ी को 46 हजार 500 रूपये, ग्राम पंचायत जेठेगांव को 36 हजार 970 रूपये, मण्डागांव को 31 हजार 363 रूपये, मासबरस को 44 हजार 190 रूपये, कानागांव को 32 हजार 266 रूपये, पोण्डगांव को 37 हजार 923 रूपये, बड़ेतोपाल को 53 हजार 644 रूपये, हिमोड़ा को 43 हजार 287 रूपये, बड़ेपिजोड़ी को 52 हजार 928 रूपये, उसेली को 49 हजार 820 रूपये, तुमसनार को 42 हजार 730 रूपये, बेलोण्डी को 38 हजार 82 रूपये, नागरबेड़ा को 36 हजार 276 रूपये, टिमनार को 41 हजार 03 रूपये, पुफगांव को 38 हजार 907 रूपये, आमाबेड़ा को 54 हजार 310 रूपये, बड़ेतेवड़ा को 38 हजार 720 रूपये, नवागांव को 54 हजार 548 रूपये, बुलावण्ड को 44 हजार 695 रूपये, टेमरूपानी को 43 हजार 420 रूपये, भैसासुर को 42 हजार 517 रूपये, सुरेवाही को 40 हजार 366 रूपये, कोदागांव को 45 हजार 520 रूपये, कलगांव को 49 हजार 793 रूपये, गोडबिनापाल को 41 हजार 854 रूपये, गोडरी को 41 हजार 775 रूपये, कोलियारी को 37 हजार 525 रूपये, आमागांव को 32 हजार 375 रूपये, बोन्दानार को 32 हजार 400 रूपये, कलेपरस को 27 हजार 490 रूपये, सरण्डी को 54 हजार 655 रूपये, एडानार को 55 हजार 770 रूपये, अर्रा को 52 हजार 795 रूपये तथा ग्राम पंचायत मातला ब को 49 हजार 690 रूपये आबंटित किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत तालाबेड़ा को 37 हजार 233 रूपये, भैसगांव को 46 हजार 715 रूपये, ताड़ोकी को 40 हजार 844 रूपये, कोसरोण्डा को 37 हजार 180 रूपये, कोलर को 57 हजार 17 रूपये, बैहासाल्हेभाट को 37 हजार 950 रूपये, करमोती को 43 हजार 580 रूपये, बण्डापाल को 37 हजार 763 रूपये, देवगांव को 37 हजार 206 रूपये, कढ़ईखोदरा को 29 हजार 53 रूपये, बोड़ागांव को 29 हजार 160 रूपये, हिन्दूबिनापाल को 30 हजार 407 रूपये, आलानार को 29 हजार 295 रूपये, मंगतासाल्हेभाट को 30 हजार 195 रूपये, मुल्ले को 27 हजार 920 रूपये, गुमझीर को 27 हजार 920 रूपये, लामकन्हार को 34 हजार 770 रूपये, चंगोड़ी को 24 हजार 940 रूपये, मातला अ को 21 हजार 300 रूपये, फूलपाड़ को 26 हजार 540 रूपये, गवाड़ी को 26 हजार 80 रूपये तथा ग्राम पंचायत कोतकुड़ को 19 हजार 760 रूपये आबंटित किया गया है। उक्त राशि का उपयोग ग्राम पंचायतों द्वारा मूलभूत नागरिक सुविधाओं के स्तर को सुधारने तथा अन्य बुनियादी नागरिक सेवाओं के लिए उपयोग में लाया जा सकेगा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विनोद साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button