महासमुंद

क्रेटा कार में ओडिशा शराब की तस्करी करते 2 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

आरोपियों से 9 पेटी शराब व बीयर की पेटी जप्त
छत्तीसगढ राज्य में व्याप्त कोरोना महामारी का तीसरी लहर के मददेनजर पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने जुआ-सट्टा, अवैध शराब,अवैध गांजा परिवहन आदि संदिग्ध गतिविधयों पर रोक लगाने हेतु जिले के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिनके तहत् थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे गतिविधियों पर निगाहें रखी जा रही थी, तथा कोरोना महामारी के दौरान थाना- सिंघोड़ा में बिना मास्क लगाये वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही किया जा रहा था। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सराईपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा क्षेत्र में अवैध शराब परिवहन/ बिक्री पर कार्यवाही करते हुए दिनाँक 03/07/2021 को संबलपुर ओडिशा से अवैध रूप से 09 पेटी बीयर परिवहन कर रायपुर छत्तीसगढ़ में खपाने के लिए ले जा रहे आरोपी (1) जसकेतन जाल पिता कार्तिक जाल उम्र 21 वर्ष साकिन रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्रराजपुर जिला संबलपुर उड़ीसा (2) पिंकू परीडा पिता महेंद्र परीडा उम्र 21 वर्ष साकीन रेमंड जीपी टाउन थाना एटापाली जिला- संबलपुर उड़ीसा के कब्जे से हूंडाई क्रेटा कार क्रमांक OD 15 F 2775 के पीछे डीक्की मे रखे 04 नग कार्टून में प्रत्येक कार्टून मे 24-24 नग कुल 96 नग होगार्डन कम्पनी का बियर बाटल प्रत्येक बाटल मे 330-330मि.ली.भरा हुआ कुल 31640 मि.ली. किमती 14400 रूपये , दो नाग कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 24 -24 नग कूल 48 नग बटवाइजर कंपनी का केन बीयर बॉटल प्रत्येक बाटल में 500-500मि.ली. भरा हुआ कूल 24000 मि.ली. कीमती 5760 रुपए,03नग कार्टून में प्रत्येक कार्टून में 24-24 नग कुल 72 नग कोरोना एस्ट्रा कंपनी का बॉटल प्रत्येक बाटल में 330 -330 मिलीलीटर भरा हुआ कूल 23760 मिलीलीटर कीमती 10800 रुपए कुल जुमला 79440 मि.ली.जुमला कीमती 30960 रुपए, 3 नग मोबाइल कीमती 60,000 रुपए ,नगदी रकम ₹1000 रुपए एवं हुण्डाई क्रेटा कार क्रमांक OD15F2775 किमती 600000 रुपए जूमला किमती 691960 रूपये जप्त कर आरोपीयों को अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाकर रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया।



लोचन चौधरी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button