बरमकेला

पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के बयान पर कांग्रेस का पलटवार।

डोंगरीपाली /आपात काल पर अमर अग्रवाल के प्रेसवार्ता के जवाब में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूरज तिवारी ने विज्ञप्ति जारी कर जबरदस्त पलटवार किया है विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी में नैतिक साहस थी। उन्होंने आपातकाल घोषित किया था परन्तु मोदी और शाह के जोड़ी ने 2014 से अघोषित आपात काल चला रखा है।चाहे नोटबंदी हो जी एस टी का मामला हो या कोरोना से निपटने का उनका तरीका हो। मोदी का तनाशाही सब को दिखता है।अमर अग्रवाल का यह कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार विरोधीयो का दमन कर झूठे मामले दर्ज कर रही हैं। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सूरज तिवारी ने कहा कि अमर अग्रवाल जी बताये कि कितने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किये गए है।वो भूल रहे हैं कि कैसे उनके शासन काल में बिलासपुर जिला कांग्रेस कार्यलय में घुस कर उनके इशारे में पुलिस वालों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये थे ।दमन वो था उनका यह आरोप भी झूठ है कि किसानों को जबरदस्ती गोबर खाद बेचा जा रहा है।देश मे भाजपा आर एस एस ने अपना गौ सेवा एजेंडा को बदल कर शायद रासायनिक खाद कंम्पनी की दलाली शुरू कर दिया है। इसी लिये उन्हें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी का किसानों को जैविक खेती और देशी खाद के दिशा में प्रेरित एवं जागरूक करना भाजपाइयों को सह नही आ रहा है।

सतधनु सारथी के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button