बालोद

कांग्रेस विधायक कोरोना की चपेट में:दुर्ग से घर जाकर विधायक हुई संक्रमित, पति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव, दोनों ने अपने आपको किया होम आइसोलेट।

छत्तीसगढ़ के संजारी बालोद से कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हाकोरोना हो गई है। उनके साथ-साथ पति पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा भी संक्रमित हो गए है। दोनों ने एंटीजन टेस्ट कराया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्होंने लोगों से अपील की है कि उनके संपर्क में आए लोग कोरोना जांच करा लें।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले कांग्रेस विधायक संगीता सिन्हा दुर्ग गईं थी। यहां से जाने के बाद सर्दी खांसी हई। लक्षण मिलते ही बिना देर किए कोरोना की जांच कराई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि वो दुर्ग किसलिए और क्यों आई थी।

विधायक और उनके पति के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद यह कहा जा सकता है कि अभी संक्रमण कम नहीं हुआ है और लोगों की लापरवाही जारी है। मास्क पहनना लोग भूल रहे है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे है। कमोवेश यही हालात पिछले साल भी थे, जब इसी तरह से लोगों ने लापरवाही की थी, और दूसरी लहर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया था।

जिले में कोरोना संक्रमण दर
बालोद जिले में संक्रमण दर 1.5 प्रतिशत के आसपास है। जो स्वास्थ्य विभाग के लिए सुखद है। CMHO डॉ. जे.पी. मेश्राम ने बताया कि भले ही पहले की तुलना में अब कम लोग संक्रमित मिल रहे हो, बावजूद सावधानी जरूरी है, यहां रोज औसतन करीब 10 लोग अब भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत जांच कराएं।

जिले में नए मरीजों से कुल मरीजों की संख्या 27083 हो गई है। इसमें 26548 मरीजों की रिकवरी और 392 की मौत होने से जिले में एक्टिव मरीज 143 रह गए हैं।

लाइव भारत 36 न्यूज़
ब्युरो चीफ़,जिला बालोद
विकास जैन मित्तल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button