सारंगढ़

गढ़ कलेवा की तर्ज पर सारंगढ़ जनपद पंचायत में महालक्ष्मी कैंट्रीन का विधायक जांगड़े ने किया शुभारंभ

सारंगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ के लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने का मिलेगा मौका
सारंगढ़ जनपद पंचायत परिसर में लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी ने गढ़ कलेवा की तर्ज पर महालक्ष्मी कैंट्रीन का जनपद परिसर में लाल रिबन काटकर शुभारंभ किया। जिसमें सारंगढ़ वासियों को लजिज छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के स्वाद लेने का अवसर मिलेगा। विधायक जी के साथ जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े, सभापति अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,सीईओ अभिषेक बैनर्जी एवं 22 सभापति जनपद सदस्य अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही। गौरतलब हो कि महालक्ष्मी केट्रीन के शुभारंभ दरमियान विधायक ने अगरबत्ती जलाकर लाल रिबन काटा वही जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार ने श्रीफल फोड़कर होटल का शुभारंभ किया। राजधानी रायपुर के गढ़ कलेवा में जिस तरह छत्तीसगढ़ी व्यंजन फरहा,बड़ा,एडसा,खुरमें, ठेठरी, चीला, भजिया, समोसा,लोंगलता, चौसेला, गुजिया,सलोनी आदि खास छत्तीसगढ़ी व्यंजन महिला स्व सहायता समूह दुर्गापाली व अन्य महिला समूह के महिलाएं बनाकर शासन के दिशा निर्देश के अनुसार विक्रय करेंगी। इस नई पहल से सारंगढ़ वासियों को छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का लुफ्त उठाने का अवसर भी मिलेगा और स्व सहायता समूह को इनके माध्यम से स्वरोजगार प्राप्त होगा। सरकार और प्रशासन की इस पहल को सराहाते हुए विधायक ने इसे महिलाओं के सर्वांगीण विकास और स्वरोजगार से जुड़ा हुआ कार्य बताया। उक्त अवसर पर सभापति चंद्र कुमार नेताम, मोहन पटेल,श्रीमती राजेश्वरी नवरत्न चंद्र,उसतराम बिजवार, श्रीमती जानकी जयसवाल के साथ सभी जनपद सदस्यगण,गोल्डी नायक संपादक (विप्र), भागीरथी चंद्र, काली चरण जाटवर, संतोष कुमार प्रणय बारे नरेश चौहान, मालिक राम साहू, श्रीमती सोनिया दुर्गेश अजय, श्रीमती विक्की राजेश रात्रे श्रीमती पिंकी शंकर चौहान, श्रीमती तिहारीन पटेल, श्रीमती रामा रोहित महिलाने, श्रीमती जय कुमारी कृष्ण कन्हैया पटेल, श्रीमती जयलक्ष्मी जय कमलेश पटेल, श्रीमती फूल कुमार बरिहा, श्रीमती सरिता मालाकार, श्रीमती राजकुमारी नेताम, श्रीमती नोनी बाई सिदार अभिषेक बैनर्जी सीईओ, श्यामबन्धु पटेल ,मंजू पटेल एडीईओ, स्व सहायता समूह बिहान के कार्यक्रम अधिकारी पाठक व जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल रहे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ रोशन भारद्वाज की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button