जशपुर जिला

जशपुर जिले के संकुल समन्वयक नियुक्ति पर उठे सवाल, संकुल समन्वयक भर्ती चयन सूचि जारी हुई जो विवादों में घिर गई है….

जशपुरनगर। प्रदेश में नई संकुल व्यवस्था के तहत 2837 पदों में भर्ती प्रक्रिया जारी है। कई जिलों में संकुल समन्वयक भर्ती चयन लिस्ट जारी हो गया है वही कई जिलों की चयन सूचि जारी होने वाला है। अभी हाल ही में जशपुर जिला के संकुल समन्वयक भर्ती चयन सूचि जारी हुई थी जो विवादों में घिर गई है।
जिला मिशन संचालक ( सर्व शिक्षा अभियान ) की ओर से संकुलों में संकुल समन्वयकों की नियुक्ति की गई है। इसमें नियमों की अनदेखी कर आदेश जारी कर दिया गया है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई जशपुर ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने पुरे मामले की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग किये है।
राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के पत्र क्रमांक 1587/समग्र शिक्षा/प्रारम्भिक/स्था./2021-22, रायपुर दिनांक 22/01/2021 में स्पष्ट रूप से संकुल समन्वयक नियुक्ति के सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए हैं और चयन प्रक्रिया का उल्लेख किया गया है एवं नियमानुसार नियुक्ति की बात कही गई है। जिला जशपुर के विकासखंड पत्थलगांव अंतर्गत 2 संकुलों में संकुल समन्वयक नियुक्ति में धांधली हुई है।
पहला मामला नवीन स्वीकृतग संकुल केंद्र रघुनाथपुर है जिसमें घरजियांबथान संकुल में पदस्थ सहायक शिक्षक को नियम विरुद्ध संकुल समन्वयक नियुक्ति दी गई है।
दूसरा मामला संकुल केंद्र काडरो अंतर्गत मिडिल स्कूल के शिक्षकों का प्रस्ताव जाने के उपरांत भी सहायक शिक्षक की नियुक्ति हुई है।
विदित हो कि राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़, रायपुर के आदेश में स्पष्ट रूप से चयन प्रक्रिया की कंडिका नंबर 7 एवं 4 का उलंघन किया गया है ।
चयन प्रक्रिया कंडिका नम्बर 7 – में कहा गया है कि संकुल समन्वयक स्वीकृत संकुल के शालाओं के अंतर्गत पदस्थ होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया कंडिका नम्बर 4 में कहा गया है कि उच्च वर्ग शिक्षक/ प्रधान पाठक यानी पूर्व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है।
उपरोक्त मापदंड को ताक पर रखकर विकास खंड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव द्वारा अपने चहेते शिक्षक श्री महेश यादव को नवीन स्वीकृत संकुल रघुनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय बैगापारा में संलग्न करके समन्वयक हेतु प्रस्ताव भेजी गई है जबकि श्री महेश यादव का मूल शाला घरजियांबथान संकुल अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय घरजियांबथान है।संलग्नीकरण प्रक्रिया पहले से ही बंद है फिर भी BEO द्वारा शिक्षक के समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए कह कर झूठा हवाला दे कर संलग्न की गई है ताकि अपने चहेते को समन्वयक बनाया जा सके। इसके पूर्व में भी श्री महेश यादव को संकुल काडरो में नियम विरुद्ध नियुक्ति दी गई थी जिसके कारण पूरे जिले ही नहीं प्रदेश स्तर पर बवाल मच गया था।
दूसरे मामले में संकुल काडरो से मिडिल स्कूल के शिक्षक श्री फिलिप तिर्की शिक्षक LB एवं सम्पत लाल नाग शिक्षक LB का प्रस्ताव भेजा गया था जिसको दरकिनार करते हुए सहायक शिक्षक श्री राजेश यादव को संकुल समन्वयक नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह साफ तौर पर अपने चहेते को लाभ पहुंचाने का काम हुआ है यह बर्दाश्त नहीं होगा।
छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवम कार्यकारी जिलाध्यक्ष जशपुर श्री अजय गुप्ता,जिलाध्यक्ष फेडरेशन जशपुर टिकेश्वर भोय ,प्रदेश सयुंक्त सचिब मनोज अम्बष्ट ,प्रांतीय महिला पदाधिकारी राजकुमारी भगत,महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता बंजारा, उपाध्यक्ष श्री रत्नाकर खूंटियां ,विजय कुमार यादव, सील साय टोप्पो ,मेघ श्याम पैकरा, आलोक पाण्डे, जिला सचिव सागर प्रसाद यादव, जिला संयोजक श्री संजय मेहर ,श्री मोहम्मद शाहिद खान ,जिला कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार कुर्रे,सह कोषाध्यक्ष श्री महेश तिर्की, श्री संपत्ति साय महामंत्री, श्री प्रवीन साय,श्री फकीर यादव, जिला सलाहकार श्री रवि यादव,ब्लॉक अध्यक्ष पथलगावँ कायमअली,फरसाबहार अध्यक्ष नरेश यादव एवम मातृत्व शक्ति रीता भगत ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पत्थलगांव , संतोषी डनसेना, सुशीला भगत,सरस्वती जगत,राजश्री सिंह, गीता सिदार एवं समस्त पदाधिकारियों ने
कल दिनाँक 18/06/2021 को कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर उपरोक्त विषय पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए नियमानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ संकुल समन्वयक नियुक्ति हेतु त्वरित कार्यवाही एवं नियमानुसार नियुक्ति की मांग की है l

लाइव भारत 36 न्यूज़ से जिला ब्यूरो चीफ गणेश राम बंजारा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button