जशपुर जिला

लक्ष्य से अधिक वृक्षारोपण करने पर संसदीय सचिव मिंज ने सभी का किया आभार

वृक्षारोपण में महिलाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई

विधानसभा कुनकुरी में 60000 से अधिक पौधे रोपे गए

जशपुर:/
संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने 5 जून वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के जनता ,सरपंच ,सचिव अधिकारी ,कर्मचारी ,नागरिकगण,कांग्रेस के पदाधिकारियों ,कार्यकर्त्ता ,समस्त माताओं बहनों सभी का धन्यवाद किया है कि विधानसभा क्षेत्र में
सभी के सार्थक प्रयासों से एक अभूतपूर्व पौधरोपण की शुरुवात हुई है । जिसमें 500 प्रति पंचायत लक्ष्य के अनुसार लगभग 60000 साठ हजार से ऊपर पौधरोपण हुए हैं


उन्होंने कहा कि आप सभी के सार्थक प्रयास से अभिभूत हूँ आप सभी का आभार व्यक्त करता हूँ । एक अभूतपूर्व काम आप सब ने किया है । शायद पूरे राज्य में आप सभी के सहयोग से वृक्षारोपण का काम सम्भव हो सका है। सबसे ज्यादा इस वृक्षारोपण में महिलाओं ने अपनी भागीदारी निभाई उनका विशेष रूप से धन्यवाद किया

उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने निर्धारित 500 प्रति पंचायत की पौधरोपण किए है तो 60000 साठ हजार से ऊपर पौधे लगे होंगे ।अब हमारी जिम्मेदारी इन पौधों को बचाने और बड़े करने की भी है ।
हमें प्रण करना होगा इन पौधों को बचाने और बढ़ाने में लोगों को प्रेरित करना होगा । हम लोग एक कठिन कोविड के दौर से गुजर रहे है।ऑक्सीजन,पानी , जंगल


हम सब का जीवन है ।इसेबचना और बढ़ाना होगा इसकी शपथ लेनी होगी
आप सब इसे कर सकते है तभी आप सब का किया ये एक बहुत बड़ा प्रयास सार्थकता के साथ सफल होगा ।इस सफल आयोजनपर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
संसदीय सचिव यूडी मिंज ने 5 जून को वृक्षारोपण दिवस की सफलता पर एसडीएम कुनकुरी रवि रही ,एसडीएम फरसाबहार चेतन साहू,एसडीओ फॉरेस्ट निराला, जनपद सीईओ राम, कछवाहा, पीओ नायक, पीओ सरोज, पीओ नमिता,एसएडीओ,सभी बीईओ,सरपंच गण, सचिव, रोजगार सहायक, स्वसहायता समूह की महिलाएं, मितानिन,एनआरएलएम,वन विभाग एवं राजस्व अमला,अपने सभी साथी गण,मीडिया के साथी गण का आभार व्यक्त किया है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button