जांजगीर-चांपा

नगर व क्षेत्र को मिलेगी जल्द ही 50 बिस्तर कोविड हॉस्पिटल की सौगात,

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश पर जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह एवं एसडीएम बीएस मरकाम पहुंचे श्याम शिक्षा महाविद्यालय दमाऊ धारा ..


सक्ती – विधानसभा क्षेत्र जांजगीर जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है, सक्ती क्षेत्र जेठा कॉलेज में आस्थाई कोविड केअर सेंटर बनाया गया है। जहां 15 बेड की ही अनुमति है कोविड-19 के मरीज लगातार क्षेत्र में मिल रहे हैं इनसे परिस्थितियों को देखते हुए जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह के द्वारा विधायक एवं विधानसभा

अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को अवगत कराते हुए बताया गया कि वनांचल क्षेत्र में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और इस क्षेत्र के मरीजों को इलाज के लिए भटकना पड़ रहा है तथा वनांचल क्षेत्र में कोविड-19 हॉस्पिटल बनाए जाने के लिए अनुशंसा की गई थी जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर के अनुशंसा पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत की अनुमति प्राप्त होने पर सक्ती एसडीएम बीएस मरकाम जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह, महंत समर्थक युवा नेता उगेंद्र अग्रवा पप्पू , महंत समर्थक सुदेश शर्मा, मनोज जायसवाल के द्वारा श्याम शिक्षा महाविद्यालय दमाऊ धारा का निरीक्षण कर कोविड-19 हॉस्पिटल 50 बेड बनाने के लिए उपयुक्त पाया गया क्योंकि वनांचल क्षेत्र के बीच में दमाऊ धारा है और सक्ती नगर से आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को यहां पर इसका लाभ मिल पाएगा

क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र के लगभग 35 से 40 गांव श्याम शिक्षा महाविद्यालय दमाऊ धारा के अगल-बगल बसे हुए हैं अधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत को अवगत करा दिया गया है, दमाऊ धारा महाविद्यालय में अगर कोविड-19 हॉस्पिटल आरंभ होता है तो नगर सहित ग्रामीणों को दूरदराज जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत से क्षेत्र के लोगों को आशा और विश्वास है कि महंत जी के रहते हम सभी विधानसभा वासियों को इलाज के लिए भटकना ना पड़े उस चीज को ध्यान में रखकर वनांचल क्षेत्र से लगातार ग्राम वासियों द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 बनाने की मांग की जा रही है ग्राम वासियों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के द्वारा मामले की गंभीरता और जायज़ मांग को देखते हुए डॉ महंत ने तत्काल जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर एवं राजस्व अधिकारी बीएस मरकाम को भेज उचित स्थान में 50 बेड कोविड हॉस्पिटल को प्रारंभ करने निर्देशित किया। डॉ महंत के निर्देशानुसार क्षेत्र के कई स्कूल एवं ग्राम पंचायत स्तर के भवनों का निरीक्षण अवलोकन किया, जिसमें श्याम शिक्षा महाविद्यालय कॉलेज को उपयुक्त पाया गया इसकी जानकारी गुलजार सिंह ठाकुर के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत अवगत करा दिया है तथा इस स्थान पर शीघ्र कोविड- अस्थाई 50 बेड हॉस्पिटल खुलने की संभावना तेज होने लगी है ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button