जांजगीर-चांपा

राधा कृष्ण की मूर्ति को तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को शक्ति पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामला का सक्षिप्त वितरण इस प्रकार है कि प्रार्थी गुरुदेव चौधरी पिता गजाधर चौधरी उम्र 36 वर्ष साकिन टेमर (ग्राम सरपंच) द्वारा आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया किया गया इसके घर के सामने राधा कृष्ण मंदिर है जिसमें राधा कृष्णा का संगमरमर पत्थर की मूर्ति एक में है जिसे दिनांक 30/04/ 2021 को रात्रि में कोई अज्ञात व्यक्ति मूर्ति को निकाल कर ले गया है और संतोष देवांगन के घर के सामने गली में तोड़फोड़ कर फेंक दिया है जिससे धार्मिक भवन को ठेस पहुंचते हुए कार्य किया गया प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 121/21 धारा 295 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक महोदय को घटना की गंभीरता से अवगत कराते हुए प्रकरण धार्मिक सदभवन से जुड़ा हुआ एवं कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आरोपी की गिरफ्तारी सिद्ध करने एक निर्देशीत किए जाने पर अति0 पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा के इस निर्देश में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति रजत नाम के मार्गदर्शन में निरीक्षक रविंद्र आनंद के द्वारा प्रकट कि गंभीरता को देखते हुए प्रकरण के आरोपी की पतासजी हेतु घटना स्थल ग्राम टेमर जाकर प्रार्थी के घर में लगे सीसीटीवी के घटना दिनांक के फुटेज को खंगाला गया सीसीटीवी के कैमरा फुटेज देखने पर आरोपी रथराम पटेल पिता सालिक राम पटेल उम्र 50 वर्ष साकिन मोहदीकला थाना सक्ति के द्वारा मंदिर से मूर्ति निकालते दिखाई दिए जाने पर उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर राधा कृष्ण मंदिर से राधा कृष्ण की मूर्ति को निकाल कर तोड़फोड़ कर नाली में फेंकना स्वीकार किया गया आरोपी के विरुद्ध धारा 295 भादवि का सबूत पाए जाने पर दिनांक 02/05 /2021 के 11.30 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिसे इंडिया के रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र अनंत सउनि शंकर साहू सउनि बी,आर डहरिया,आर 355 अनिल श्रीवास का अहम योगदान रहा

लाईव भारत 36 से विजय धिरहे की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button