जांजगीर-चांपा

अब मालखरौदा में कोरोना की बेहतर ईलाज जल्द शासकीय बेदराम महाविद्यालय पिहरीद में बने अस्थाई कोविड सेंटर में होगी।

मालखरौदा क्षेत्र के लिए कोरोना से निपटने राहत भरी पहल।
कोरोना के गंभीर मरीजो को स्थानीय स्तर में समय पर मिलेगा बेहतर ईलाज के साथ सभी सुविधा।

सर्वदलीय बैठक में बढ़चढ़ कर सहयोग को सामने आये लोग।

पूरे क्षेत्र से अपील कोरोना को हराने आप भी अपना योगदान दे।

जिला प्रशासन से भी हर सम्भव मदद की मिला आश्वासन।

कोरोना से जंग जितने “कोविड केयर कमेटी मालखरौदा” की गठन, जिसमे क्षेत्र के सक्षम लोग अपनी यथाशक्ति सहयोग दे सकते है।

दलगत राजनीति से ऊपर, आओ मिलकर करें अपने क्षेत्र की रक्षा करें, ?? कोविड केयर कमेटी मालखरौदा

जांजगीर चांपा – मालखरौदा शासकीय बेदराम महाविद्यालय मालखरौदा पिहरीद के अस्थाई कोविड सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर ईलाज के साथ सर्वसुविधायुक्त कोविड हॉस्पिटल बनाने के लिए आज 30 अप्रैल शुक्रवार को मालखरौदा जनपद पंचायत में आमजनता के प्रतिनिधियों, जनता के अधिकारी,कर्मचारीयों, जनता के व्यपारियो और सामाजिक कार्यकर्ता, सभी का हम भारतीय विचारधारा के साथ सर्वदलीय बैठक सम्पन्न हुआ।


बैठक में सभी ने कोरोना को लेकर जो परिस्थिति पूरे देश के सामने आ रही उसका चिंतन करते हुए और पूरे जिले प्रदेश भर के कोरोना अस्पतालों में जो जगहों की कमी पर गंभीरता से विचार करते हुए पूरे मालखरौदा विकास खण्ड क्षेत्र के आमजनता के उचित और बेहतर सुविधा के लिए सभी ने सरकारी स्तर के साथ साथ स्व सहयोग और जनसहयोग के माध्यम स्थानीय शासकीय वेदराम महाविद्यालय पिहरीद मालखरौदा में बने सौ बिस्तर अस्थाई कोविड सेंटर को सर्वसुविधायुक्त बनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें अन्य दूर शहरों के बड़े-बड़े अस्पतालों की तर्ज पर अपने स्थानीय कोविड सेंटर में मालखरौदा क्षेत्र के गंभीर से गंभीर कोरोना मरीज को समय पर ईलाज और पर्याप्त ऑक्सीजन के साथ सर्वसुविधायुक्त सेवा मिल सके, इसके लिए सभी ने अपने अपने मानवताधर्म का पालन करते हुए बढ़चढ़ सामने आये, साथ ही जिला प्रशासन द्वारा भी हर सम्भव मदद करने आश्वासन दिया गया।

बैठक के दौरान स्व सहयोग करते हुए क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव द्वारा 1लाख 20 हजार , चन्द्रा क्रेशर उधोग नगझर कृष्णकांत लोकेश चन्द्रा द्वारा 1लाख, राजा साहब मालखरौदा एवं सरपंच संघ जिलाध्यक्ष जितेन्द्र विजय बहादुर सिंह द्वारा 1नग ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर व 1 कूलर (60हजार लगभग), तहसीलदार राहुल पांडेय और पीडब्ल्यूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी द्वारा एक एक माह का वेतन, थाना प्रभारी किशोर महतो द्वारा 50 हजार, नगर पंचायत अड़भार अध्यक्ष ज्योतिष गर्ग एवं सीएमओ श्री दुबे द्वारा 1लाख, जनपद अध्यक्ष लकेश्वरी देवा लहरे 10 हजार, जनपद सदस्य प्रमोद गबेल 11 हजार, जनपद सभापति लालू गबेल 11हजार, जनपद सदस्य कुसुमलता अजगल्ले 10 हजार, छोटेसीपत सरपंच श्रीमती पुष्पा शेखर गबेल 11हजार, नवागांव सरपंच भिष्मदेव भारती 10 हजार, शिक्षकगण विकास चौबे 51सौ, लकेश्वरश्याम 5हजार, विकास तिवारी 5हजार, वही व्यापारीगण से अनिल मेडिकल स्टोर्स साहेब लाल चन्द्रा, चन्द्रा हार्डवेयर तिलेश्वर चन्द्रा, बालाजी इलेक्ट्रॉनिक राजेश अग्रवाल, देव ज्वेलर्स मुकेश अग्रवाल, सुरेश जनरल स्टोर्स सुरेश चन्द्रा, दुर्गा मेडिकल स्टोर्स प्रमोद चन्द्रा, शिवम बुकडिपो ललित चन्द्रा, रानू ज्वेलर्स अविनाश अग्रवाल, मंगल ट्रेडर्स बंटी अग्रवाल द्वारा 11-11हजार तत्काल सहयोग दिया गया तथा जनपद पंचायत मालखरौदा के सभी पदाधिकारियों,सदस्यों ने जनपद निधि की राशि के साथ सरपंच संघ, सचिव संघ की ओर से भी कोविड सेंटर को सर्वसुविधायुक्त युक्त बनाने राशि देने की घोषणा किये।
इसके साथ ही साथ स्थानीय स्तर पर कोरोना महामारी से निपटने और कोविड सेंटर की सम्पूर्ण व्यवस्था की देख रेख के लिए समिति का गठन किया गया।
जिसमे “कोविड केयर कमेटी मालखरौदा” समिति में संरक्षक विधायक रामकुमार यादव, अध्यक्ष राजा साहब जितेन्द्र विजय बहादुर सिंह, सचिव मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस एस पोयाम, प्रशासनिक सदस्य तहसीलदार राहुल पांडेय, पीडब्लूडी एसडीओ राकेश द्विवेदी, बीएमओ डॉ रविन्द्र सिदार, थाना प्रभारी किशोर महतो, शिक्षकगण विकास चौबे, लकेश्वर श्याम, जनप्रतिनिधि सदस्य जनपद अध्यक्ष श्रीमती लकेश्वरी देवा लहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष गर्ग, जनपद सदस्यगण प्रमोद गबेल, अरुण महिलांगे, कुसुमलता अजगल्ले, सरपंच श्रीमती पुष्पा शेखर गबेल, व्यापारीगण राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, प्रमोद चन्द्रा, समाजिक कार्यकर्ता प्रताप चन्द्रा और लालू गबेल समिति में शामिल है। समिति द्वारा स्थानीय कोविड सेंटर में जो भी जनसहयोग से राशि जमा होगी उसका इलाज के लिए तमाम संसाधन उपलब्ध कराएंगे और कोविड सेंटर के साथ कोरोना के मरीजो को हरसंभव मदद पहुचायेंगे। इस दौरान समिति द्वारा कोविड सेंटर पिहरीद में व्यवस्था देखने हेतु निरीक्षण करने भी पहुँचे।
मालखरौदा क्षेत्र में कोरोना से निपटने और अपने क्षेत्रीय लोगो को स्थानीय स्तर पर कोरोना का बेहतर इलाज कराने सभी का सराहनीय पहल है। क्षेत्रीय लोग कोरोना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सहयोग के लिए समिति के किसी भी सदस्य को संपर्क कर सकते है उन्हें हर सम्भव मदद मिलेगी।
इस पहल पर मालखरौदा क्षेत्र के तमाम सक्षम लोग अपने यथाशक्ति सहयोग प्रदान करने बढ़ चढ़ सामने की अपील किया गया।
बैठक में भुनेश्वर पटेल, अधिवक्ता पुरुषोत्तम साहू, सुश्री नैन अजगल्ले, सहित अधिकारी कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
क्षेत्र वासियों से अपील दलगत राजनीति से ऊपर उठ कर अपनो के लिए सामने आए आर्थिक से न सही तो कम से कम विचार से।
देश हमे देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे।
कोविड केयर कमेटी मालखरौदा पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेगा।

आप सभी सहयोगीयों को क्षेत्र की जनता की ओर से आत्मीय आभार

लाइव भारत 36 न्यूज़ से विजय धिरहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button