जशपुर जिला

शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण डाटा एंट्री ऑपरेटर को किया निलम्बित

जशपुरनगर 11 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में संचालित जिला स्तरीय कोविड -19 कंट्रोल रूम का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई. एल. ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, जिला सर्विलेंस अधिकारी श्री आर.एस. पैंकरा, डीपीएम सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में दैनिक की जाने वाले कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कार्य एवं होमआईसोलेशन रहने हेतु संपर्क करने वाले मरीजों की भी जानकारी ली। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक या कोमार्विड लोगो को होम आइसोलेशन की अनुमति नही दिए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बिना अनुमति के होम आइसोलेशन में रहने वाले या जांच के समय गलत जानकारी देने वाले एवं टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद मोबाइल बन्द रखने वाले लोगो पर दंडात्मक कार्यवही करने एवं उन्हें कोविड केअर सेंटर में भर्ती कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना टेस्ट के समय ही व्यक्ति द्वारा दिए जाने वाले मोबाइल नंबर की जांच किये जाने की बात कही। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम में और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया जिससे कंट्रोल रूम का कार्य प्रभावित न हो। साथ ही ड्यूटी कर रहे अधिकारी- कर्मचारियों को गंभीरता पूर्वक ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम में कार्यरत डाटा एंट्री ओपरेटर श्री राजकिशोर सिंग खड़ग के अनुपस्थित पाए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। कलेक्टर ने राजकिशोर द्वारा शासकीय कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण उन्हें निलम्बित करने के निर्देश दिए


लाइव भारत 36 न्यूज जशपुर से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button