जशपुर जिला

बूचड़खाना ले जाते मवेशियों के आरोपी तपकरा पुलिस के हत्थे चढ़े। देखिये पूरी रिपोर्ट

जशपुर जिले के तपकरा थाना को मुखबीर से सूचना मिलने पर की टाटा ट्रक क्रमांक JH19A2388 में कादिर नाम का ड्रायवर हमेशा लोहरदगा तरफ से इसी ट्रक को लेकर लोदाम, जशपुर तरफ से शक्ति जांजगीगर डबरा तरफ जाता है और मवेशियों को लेकर रांची लोहरदगा तरफ बुचड़खाना पहुंचाता है आज भी डबरा तरफ से इसी ट्रक में मवेशी लेकर आ रहा है उक्त सूचना की तस्दीक करने हमराह आरक्षक 538,582 एवं वाहन चालक ललित यादव को साथ लेकर ईबनदी चिटका पुल के पास जाकर मुखबीर के बताये अनुसार ट्रक को फरसाबहार की ओर से आते रोककर ट्रक में 34 रास गाय, बैल, बछिया को लोड कर परिवहन करते पाये जाने पर ट्रक में बैठे कादिर अंसारी, समसाद अंसारी, सज्जाद अंसारी के विरूद्ध छ0ग0 कृषक पशु परि0 अधि0 2004 की धारा 10 की कार्यवाही मौके पर किया एवं थाना वापस आकर आरोपियों के विरूद्ध असल नंबरी अपराध पंजीबद्ध किया नकल देहाती नालसी विवरण जैल है- मैं थाना तपकरा में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हूं आज प्रात: मुखबीर से सूचना मिली की टाटा ट्रक क्रमांक JH19A2388 में कादिर नाम का ड्रायवर हमेशा लोहरदगा तरफ से इसी ट्रक को लेकर लोदाम जशपुर तपकरा तरफ से सक्ती जांजगीर डबरा तरफ जाता है और उधर से मवेशियों को लेकर रांची लोहरदगा तरफ बुचड़खाना पहुंचाता है जो आज भी डबरा तरफ से इसी ट्रक में मवेशी लेकर आ रहा है इस सूचना की तस्दीक हमराह आर0 582 दिनेश्वर यादव, आर0 538 सुभाष साय वाहन चालक ललित यादव के साथ थाना से रवाना होकर ईब नदी चिटका पुल के पास पहुंचकर उक्त ट्रक को आते रोक कर पूछताछ किये ट्रक में चार लोग तथा 34 रास गाय, बैल, बछिया को लोड कर
परिवहन करते मिले जिन्हे रोककर आरक्षक दिनेश्वर यादव के जरिये धारा 160 जा0फौ0 का नोटिस गवाह- 1.अरूण साय पिता स्व0 भिमेसेन उम्र 45 वर्ष 2. महेश्वर छतरिया पिता गोविंद छतरिया जाति भुइंया उम्र 38 वर्ष द्वारा ग्राम चिटका थाना तपकरा जिला जशपुर छ0ग0 के नाम का जारी कर तलब कर उनकी उपस्थिति में उक्त ट्रक में बैठे लोगों से पूछताछ पर पता चला कि ट्रक को कादिर अंसारी पिता सफरूदीन अंसारी लोहरदगा के द्वारा चलाना बताये जिस पर इनके पास बैठे लोगों का नाम लोहरदगा के समसाद अंसारी, अमन अंसारी तथा सज्जाद अंसारी निवासी नगड़ी को बैठे होना पाया गया तथा उक्त वाहन चालक कादिर अंसारी को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस दोनों गवाहों का समक्ष दिया गया जिस पर नोटिस में कादिर द्वारा लिख कर जवाब दिया जो उक्त ट्रक JH19A2388 को लोहरदगा के यूनुस अंसारी का होना और उसी की मवेशी होना लेख कर देना एवं अन्य जानकारी दिया समाधान उत्तर नहीं होने से पाया गया कि उक्त ट्रक में 34 नग अलग – अलग उम्र एवं रंग के गाय, बैल, बछिया को बिना किसी वैध दस्तावेज के क्रूरता पूर्वक इनके गले एवं एक पैर में रस्सी बांधकर अपने साथी दारान सज्जाद अंसारी, समसाद अंसारी एवं अमन अंसारी के साथ मिलकर उक्त मवेशियों को डभरा जिला जांजगीर चाम्पा से लेकर आना और लोहरदगा नगडी के लिये ले जाते हुए पाया गया जो इनके पास कोई वैध कागजात नहीं होने पर उक्त 34 रास गाय बैल बछिया को मुताबिक जपती पत्रक के पूर्वोक्त गवाहों के समक्ष जप्त किया जाकर कब्जा पुलिस लिया गया तथा मौके पर ही गवाहों के समक्ष ही घटना स्थल का नजरी नक्शा तैयार किया गया तथा उपरोक्त आरोपियों द्वारा पूर्वोक्त धारा सदर का अपराध घटित पाये जाने से मौके पर ही बिना नंबरी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से लखन लाल सिंह की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button