कोरबा


कलेक्टर कार्यालय में ड्यूटी कर रही महिला सेनानियों की पत्रकारों से बदतमीजी स्वयं मास्क करना लगाकर दूसरे को देते हैं मास्क लगाने का आदेश

कोरबा / 24 मार्च 2021-कोरोना से बचने को लेकर प्रधानमंत्री के गाइडलाइन का भी पालन कोरबा जिले में दिखाई नहीं दे रहा है। जहां प्रधानमंत्री ने जनता को संबोधित करते कहा है कि अगर आपके पास मास्क ना हो तो आप गमछा या रुमाल से भी मुंह और नाक ढक सकते हैं लेकिन कोरबा जिले में प्रधानमंत्री के इस आदेश का पालन न करके मास्क लेने को बाध्य किया जा रहा है और यह सब हो रहा है

कोरबा कलेक्टर के कार्यालय में। जी हां जिले के ग्रामीण फरियाद लेकर जब कलेक्ट्रेट पहुंचते हैं और गमछा या रुमाल से नाक और मुंह को कवर करते हैं तो वहां बैठे होमगार्ड के महिला कर्मचारियों द्वारा बद्दतमीज़ी की जाती है और फरियादियों को कलेक्टर से मिलने नही दिया जाता। फरियादियों को तू-तड़ाके से बात किया जाता है। ये बद्दतमीज़ी न केवल फरियादियों के साथ होती है बल्कि महिला नगर सेनानी के हौसले इतने बुलंद है कि पत्रकारों को भी इसी लहजे में बात करते हैं। ताज़ा मामला बुधवार का है जब प्रदेश के सबसे बड़े पत्रकार संघ छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के सदस्य किसी काम से कलेक्टर मैडम से मिलने जा रहे थे तब इन महिला सेनानियों द्वारा पहले तो उन्हें रोका गया बाद में पत्रकारों को अकड़ू कहकर न्यूज कवर करने के एवज में पैसे लेने का आरोप लगाया। जब पत्रकारों ने आरोप को झूठा बताते महिला नगर सेनानियों को प्रूफ करने की बात कही तो महिला नगर सेनानी पत्रकारों से बहस करने लगे। एक महिला सेनानी जो स्वयं मास्क को सही ढंग से नही लगाई थी जिसे पत्रकारों ने नियम का पालन करने को कहा तो मास्क को उतारकर पत्रकारों को धमकाती बोली मैं नही लगाउंगी जो करना है कर लो। इस बात की शिकायत जब नगर सेना कमांडेंट से की गई तो वहां भी महिला नगर सेनानियों द्वारा अधिकारी के सामने पत्रकारों से बहस की गई जिससे साफ पता चलता है कि महिला सेनानियों के हौसले कितने बुलंद है।
महिला सेनानियों के इस अड़ियल रवैये को कलेक्टर कार्यालय का भी समर्थन मिल रहा है जिससे ये किसी से भी बद्दतमीज़ी पर उतारू हो जाते हैं।
छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की कोरबा इकाई के साथ हुवे अभद्रता को लेकर यूनियन ने महिला सेनानियों द्वारा माफीनामा और माफी न मांगे जाने की शर्त पर उनका निलंबन की मांग की है अन्यथा नगर सेना और कलेक्टर कार्यालय का कोई भी न्यूज नही लगाने का फैसला लिया है


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button