कोरबा

कोरबा न्युज
कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मोबाइल एवं पैसे लुट करने वाले शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने चंद घंटों में किया गिरफ्तार
आरोपियों को पूर्व मे थाना कोतवाली के कई अपराधो मे भेजा जा चुका है जेल
रिपोर्ट

आरोपी- 01.शिवा बंजारे उर्फ दिल्ली पिता जेठूराम बंजारे उम्र 20 वर्ष सा0 राम सागर पारा
कोरबा थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
02.संतोष केवट उर्फ मोटू पिता ईतवारी केवट उम्र 30 वर्ष सा0 रामसागर पारा
कोरबा थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
03.दीपक राजपूत पिता नरसिह उम्र 20वर्ष सा0 रामसागर पारा थाना कोतवाली
कोरबा जिला-कोरबा (छ.ग.)
प्रार्थी भगाउ पटेल पिता दुकालू राम पटेल निवासी गेरवाघाट तुलसीनगर का थाना
उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आज दिनांक 15.03.2021 के प्रातः लगभग 10.30 बजे ट्रेक्टर
मे रेत लेकर गौरा चौक राताखार रोड में रेत खाली करने गया था उसी समय शिवा उर्फ दिल्ली,
दीपक राजपूत, एवं संतोष उर्फ मोटू आये तथा मारपीट करते हुये जबरदस्ती मेरे जेब मे रखे सैमसंग टचस्कीन मोबाईल एवं 520 रू. नगदी रकम को लूट लिये है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा मे धारा 394,34 भादवि का रिपोर्ट दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा अभिषेक मीणा द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिये जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपियों की मुखबीर लगाकर पता तलाश की जा रही थी कि जरिये मुखबीर सूचना मिला की उक्त तीनो आरोपी राताखार क्षेत्र मे घुम रहे है जिसे कोतवाली पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी संतोष केवट उर्फ मोटू के कब्जे से लूटी गई मोबाईल, दिल्ली उर्फ शिवा बंजारे के कब्जे से लूट की गई 170 रू. एवं दीपक राजपूत
के कब्जे से लूट की 350रू. जप्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने
से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक श्री दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व मे उप. निरीक्षक लालन पटेल,
प्र0आर0 42 पृथ्वीराज मोहन्ती, आर0 27 विपिन नायक, आर0 685 चन्द्रकांत गुप्ता, आर0 478
लक्ष्मीकांत खरसन, आर0 778 कंवल चन्द्रा एवं आर0 853 दिलेर सिंह मनहर कर सराहनीय योगदान
रहा


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button