रायगढ़

गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों को सामाग्री वितरण किया गया


कार्यालय सारंगढ के प्रशिक्षण हाल मे विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री आर.एन.सिंह बी.आर.सी *श्री एस.आर.पटेल* सहा.वि.ख.शि.अ.श्री मुकेश कुमार कुर्रे हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया संस्था से   जिला अधिकारी राकेश कुमार एवं  भीम सिंह, लेखापाल नवीन सतपथी के उपस्थिति मे गैर आवासीय प्रशिक्षण केन्द्रों के अनुदेशकों जो शिक्षा के मुख्य धारा से भटक गये है  शाला त्यागी .अप्रवेशी हो गये है ऐसे बच्चोंको शिक्षा के मुख्य धारा मे जोडेने का प्रयास करनेवाले  जाँबाजों को स्टेशनरी समान(पंजी.कापी.पेन.चाक पेंसिल कटर.रबर.रंगीन पेंसिल.स्केच पेन ड्राइंगशीट)बच्चों के दर्ज संख्या के मान से प्रदाय किया  गया साथ ही स्वच्छता सामाग्री में (बाल्टी .डस्टबीन.डस्टपान.मग.झाडू.हेंड सेनेटाईजर.मास्क. नेपकिन. साबुन)एवं पुस्तक और बच्चों के लिये नास्ता(मुरा.चना.चना.गुड मूगफली चाकलेट )वितरण किया गया।विकास खण्ड सारंगढ मे 8 केन्द्र संचालित है जो क्रमशः1.लीमगाव 2.पिडरी 3.जेवरा 4.उलखर 5.कोशीर 6 नवापारा 7.जशपुर 1 8.जशपुर 2सभी केन्द्र के अध्यापक(अनुदेशकों)को दिया गया।


समग्र शिक्षा मिशन छत्तीसगढ़ एवं हुमाना पीपल टू पीपल इंडिया के माद्यम से शाला त्यागी बच्चो को शिक्षा से जोड़ने के लिए “कदम प्रोग्राम”  के तहत उनके लर्निंग स्तर को बढ़ाने के लिए इन ” गैर आवासीय शिक्षा केन्द्र” को सुरुआत रायगढ़ जिले के सारंगढ़ ब्लॉक के चयनित शालाओं मैं फरवरी माह से की गई हैं।
जिसकी सुरुआत मैं अनुदेशको को विशेष प्रशिक्षण भी दिया जा चुका हैं।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button