कोरबा

जो वादा करते हैं वो पुरा भी करते रज्जाक अली बजट 2023/24मे रामपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 20के लिए विभिन्न निर्माण कार्यों स्वीकृति


जिला कोरबा करतला जनपद पंचायत जनपद सदस्य यु ही नहीं कहा जाता गरीबों का मसीहा जो वादा करते हैं वो पुरा करना मेरा कर्तव्य है रज्जाक अली

मानव के सर्वांगीण विकास हेतु प्रथम आवश्यक सुविधा के रूप में रोटी,कपड़ा,मकान के तहत विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों की आवश्यकता होती है, जिसमें पहुंच मार्ग प्रमुख होता है। आज छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (कका) एवं छत्तीसगढ़ के महान सपूत विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरणदास महंत की विशेष अनुकंपा एवं अनुदान निर्माण कार्य हेतु विशेष स्वीकृति प्रदान किया गया है। आप दोनों अग्रणी नेताओं के द्वारा आज छत्तीसगढ़ विकास के नवीन ऊंचाइयों को छू रहा है और छत्तीसगढ़ वासियों को यह आभास होने लगा है कि हमारे प्रदेश में एक सशक्त और कुशल नेतृत्व सक्रिय है। आप द्वैय नेताओं से आज छत्तीसगढ़ वासियों का स्वाभिमान भी बड़ा है। उक्त कार्य के स्वीकृति हेतु हम आपका तहे दिल से शुक्रगुजार हैं। हम आपका सदा आभारी रहेंगे। स्वीकृत विवरण इस प्रकार

विभिन्न निर्माण कार्य की सूची
इस प्रकार है
….,,,,,,,,
(1). जिला कोरबा के झगरहा कोरकोमा मदनपुर मार्ग किमी12/10में मध्यम पूल का निर्माण 30मीटर
(2.). गितारी से पतरापाली के मध्य हसदेव नदी पर उच्च स्तरीय पूल का निर्माण
(3.). जिला कोरबा के दमखांचा कराईनरा मार्ग में बेंदो नाला में उच्च स्तरीय पूल एवम पहुंच मार्ग
(4. ) बरपाली मडावारानी कुरीहा के पास हसदेव नदी पर उच्च स्तरीय पूल एवम पहुंच मार्ग निर्माण
(5). कनकी भैसामुंडा मार्ग में हसदेव नदी पर उच्च स्तरीय पूल एवम पहुंच मार्ग निर्माण
(6.). लिमडीह फत्तेगंज मार्ग में सोननदी नदी पर उच्च स्तरीय पूल एवम पहुंच मार्ग निर्माण
(7.) लिमडिह भाठापारा में सोननदी नदी पर उच्च स्तरीय पूल एवम पहुंच मार्ग निर्माण
(8.) ग्राम झांझ में गाड़ाघाट में पितनी नदी पर उच्च स्तरीय पूल एवम पहुंच मार्ग निर्माण
(9). कुदमुरा से स्यांग मार्ग पर श्यांग से चीरा के मध्य 12.40 किमी का उन्नयन कार्य
(10). नोन बिर्रा रामपुर बेहरचुवा मार्ग ल.27किमी का उन्नयन कार्य
(11.). मोहरा से चिचोली मार्ग का निर्माण पुल पुलिया सहित11.50किमी सहित
(12 ) कुदमुरा मदवानी मार्ग का मजबूतीकरण व उन्नयन कार्य
(13.) गितारी से चिचोली मार्ग का निर्माण 4किमी
(14). मुख्यमार्ग से बंजारी पहुंच मार्ग 3किमी
(15. ). बिरतराई से कोठारी पहुंच मार्ग 3किमी
(16. ). मधवानी कछार तराइमार कुदमुरा के चिंदाई नाला पर पुल निर्माण
(17. ). मड़वारानी पाठियापाली मार्ग 5/2 बेंदों नाला पर पुल निर्माण
(18. ) भैसमा गोढ़ी करमंडी नाला पर पुल निर्माण
(19.). मड़वारानी पार्शभाठा पर मध्य पुल निर्माण कार्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button