जांजगीर-चांपा

चंद्रहासिनी विद्यापीठ में मनाया गया अंतराष्ट्रीय महिला दिवस

जांजगीर चांपा जिले के डभरा ब्लॉक अंतर्गत मिरौनी (चंद्रपुर) के चंद्रहासिनी
विद्यापीठ में “अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” मनाया गया
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः अर्थात् जहाँ स्त्रियों की पूजा होती है वहाँ देवता निवास करते हैं। 8 मार्च यानी आज दुनियाभर में लोग अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को मनाने के पीछे का लक्ष्य है समाज में महिलाओं को बराबरी का अधिकार देना और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना। इस अवसर पर श्री गोपालजी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी मंदिर सार्वजनिक न्यास द्वारा संचालित शैक्षिक संस्थान चंद्रहासिनी विद्यापीठ में हर्षोल्लास के साथ अंतराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री पूनम चंद अग्रवाल जी, श्री ज्ञानेश साहू जी (अल्टोस रॉयल डायमंड) एवं श्री जितेन्द्र साहू (पूर्व सचिव, गिरगिरा) उपस्थित रहे। श्री पूनम चंद अग्रवाल जी ने कहा कि हमारे समाज में महिलाओं का स्थान सर्वोच्च है, जिनका स्थान इस लोक में कोई दूसरा नहीं ले सकता। उन्होंने बताया कि महिला माँ, बहन, पत्नी तथा बेटी बनकर हम सबकी सेवा करती है अतः महिला का महत्ता का गुणगान शब्दों से नहीं किया जा सकता। श्री ज्ञानेश साहू जी ने बताया कि वर्तमान समय में महिला वर्ग पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर सामाजिक, राजनीतिक तथा हर क्षेत्र में बराबर हैं , अतः हमें महिलाओं के प्रति हमेशा सम्मान की भावना रखनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के सदैव तत्पर समस्त शिक्षिकाओं एवं सफाई कर्मी दीदियों को पुष्पगुच्छ एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया गया। चंद्रहासिनी विद्यापीठ के प्रबंधक श्री गोविन्द अग्रवाल जी ने विद्यालय की ओर से समाज के सम्पूर्ण महिला वर्ग को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामना दिया तथा सभी से महिलाओं का सम्मान व रक्षा करने के प्रति हमेशा तत्पर रहने के लिए अपील किया।

लाइव भारत36 न्यूज़ से अजय पांडये

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button