कोरबा


नेहरू युवा केंद्र द्वारा जल-संरक्षण पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जानकारी दी

जिला कोरबा
करतला ब्लॉक के अंतर्गत सीमा से सटे ग्राम पंचायत सुखरीकला में आयोजित

नेहरू युवा केन्द्र संगठन कोरबा (युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित )राष्ट्रीय जल संरक्षण अभियान के तहत सुकरी कला के हाईस्कूल मैदान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन राष्ट्रीय

स्वयंसेवक चेतन साहू द्वारा किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बी एल चौधरी प्राचार्य विशिष्ट अतिथि के के कवंर ,भागवत साहू,व शिक्षक उपस्थित रहे। प्राचार्य सर ने कहा कि अभी समय है बाद में जल का संरक्षण करना मुश्किल होगा इसलिए अभी जल का अत्यधिक दोहन करना बंद करे व जल का संरक्षण करे।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल के दोहन के बारे में बताया गया संरक्षण कैसे करें इस पर नुक्कड़ नाटक किया गयासंरक्षण के लिए ग्राम वासियों को अपने घरों में

सोखता का निर्माण करने के लिए कहा। जिससे वर्षा का पानी नाली के माध्यम से जा सकें और वह पानी नलकूप एवं कुंआ के माध्यम से आवश्यक पड़ने पर हमें दोबारा मिल सके। वर्षा का अधिकांश जल व्यर्थ नदी में बहकर समुद्रों में जाकर खारा हो जाता है।जो हमारे लिए उपयोगी नहीं रहता हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने मेंश्री डीसी बंजारे श्री एस एस नायक, कृष्णा सिंह कंवर, आरके राठौर ,अमरलाल डहरिया,

मनीराम राज, गिरजा शंकर श्रीवास ,लक्ष्मी नारायण सोनकर ,दादू लाल कवंर , मौसमी अवस्थी, अनिता साहू, पुरुषोत्तम कंवर ,संजय कर्ष , व्यास नारायण कैवर्त, अरमान राठौर रघुनाथ बरेठ , पुनीत राम खांडेआदि आदि ग्रामवासी एवं स्कूल की छात्राएं उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन सनत कालेलकर ने किया


लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button