जशपुर जिला

ग्राम पंचायत साजबहार में पहुंचा प्रशासन।कही ये बड़ी बातें

जिला जशपुर के जनपद पंचायत फरसाबहार के ग्राम पंचायत साझबहार में आज पूलिस चौपाल आयोजित किया गया है ।इस चौपाल में सरगुजा संभाग के आईजी ,कलेक्टर ,एसपी ,जिला पंचायत सीईओ सहित कई अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में वर्षो से चल रहे मानव तस्करी और महिला बाल अपराध को नियंत्रित करने के लिए जनजागरूकता फैलाना है

इस मौके पर सरगुजा रेंज के आईजी आरपी साय ने जनसमुदाय और क्षेत्र के सरपंचों को सम्बबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पहले यह नही पता था कि पंचायतों में भी गैरकानूनी काम होते हैं लेकिन अब उनकी पत्नि सरपँच है और उनके पुत्र जनपद सदस्य हैं इसलिए उन्हें अब पता चळ रहा है कि पंचायतों में भी गड़बड़ियां होती हैं। उन्होंने सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा काम न करें कि सरपंची भी चली जाय और जेल भी चले जाएं ।
इसके अलावे आईजी ने मानव तस्करी में शामिल स्थानीय दलालों से बचने को कहा।उन्होने जिले के एसपी बालाजी राव की ओर इंगित करते हुए कहा कि थाने में कोई भी आदमी शौक से नहीं बल्कि परेशान होकर आता है इसलिये उनसे अच्छा व्यवहार हो और उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण हो

इस मौके मे ग्राम पंचायत साजबहर मे हजारों की संख्या में जनता उपस्थित थे।

लाइव भारत36 न्यूज़ से गंगाधर बाजपेई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button