रायगढ़

अंगना म शिक्षा के अन्तर्गत संकुल केन्द्र कोसीर एवं रक्शा मे कार्यक्रम सफलता पुर्वक आयोजित हुआ.

सारंगढ कोसीर -संकुल केन्द्र कोसीर एवं रक्शा मे प्राथमिक खण्ड से माध्यमिक खण्ड तक अंगना म शिक्षा के अन्तर्गत बच्चो को पढ कर सुन कर देख कर ज्ञान से जुडी हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है । बता दे की कोरोना जैसी महामारी के वजह से पिछ्ले 10 माह से स्कूल नही खुल पाया है इस बिच बच्चे शिक्षा से वंचित न हो करके राज्य सरकार द्वारा हर तरह से प्रयास किया जा रहा है ताकी बच्चो को अच्छी शिक्षा मिलती रहे । आज इसी कडी मे सारंगढ ब्लाक के अंतर्गत संकुल केन्द्र कोसीर एवं रक्शा मे अंगना म शिक्षा योजना के तहत अच्छी पहल देखने को मिला जिससे बच्चो मे पढाई की रुचि अच्छे से बड रही है साथ ही साथ गुरु और शिष्य के बिच अथाह भरोषा और लगन देखने को मिल रहा है कोरोना जैसे

महामारी के बिच भी बच्चे आज अपना अध्यन सुचारु रूप से कर रहे है जो बच्चो की भविष्य के बहुत ही अच्छी पहल है लाइव भारत 36 न्यू की तरफ से समस्त शिक्षक को धन्यवाद एवं शुभकामना संकुल केन्द्र कोसीर एवं रक्शा से प्रभारी संकुल समन्वयक चुनेद्रा लहरे जी नरसिंग श्रीवास जी गेंदराम जाटवर जी नारायण लहरे जी सुधा धिरही सोमेश्वरि पैकरा जी एवं संकुल केन्द्र कोसीर रक्शा की समस्त स्टाप उपस्थित थे

लाइव भारत 36 न्यू सारंगढ से रोशन भारद्वाज की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button