रायगढ़

चौहान समाज जिला रायगढ़ का जिला कार्यकारिणी गठन सम्पन्न

डोंगरिपाली / रविवार को डिग्री कालेज के सामने चक्रधरनगर रायगढ़ स्थित अभियंता भवन में संपुर्ण रायगढ़ जिले का चौहान समाज जिला रायगढ़ का जिला कार्यकारिणी गठन समारोह सैकड़ों पदाधिकारियों, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों के गरिमामयी उपस्थिति में आम सहमति,सामुहिक विचार मंथन, सभी नौं ब्लाकों के पदाधिकारियों के सहमति से सफलतापूर्वक सौहार्द्रपुर्ण सम्पन्न हुई!
कार्यक्रम की शुरुआत जिले भर से आऐ वरिष्ठ जनों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को श्री महावीर गुरूजी के अध्यक्षता में मंचासीन कराऐ जाने से की गई
सर्वप्रथम भारतरत्न संविधान निर्माता बाबासाहब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर जी के छायाचित्र में माल्यार्पण कर, पुष्प, दीप, अगरबत्ती से पुजन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई!
समारोह में संगठन की प्रस्तावना सह उद्देश्यीका का पाठन किया गया!सभी ब्लॉक प्रमुखों द्वारा हमारे समाज के मुखिया,जिला अध्यक्ष कैसा हो जिससे हमारा समाज उत्तरोत्तर विकास करे इस विषय में अपनी अपनी राय व्यक्त किया गया!सभी का मानना रहा कि समाज प्रमुख सरल स्वभाव, मृदुभाषी,प्रखर वक्ता,जिला मुख्यालय का,समाज को समय देने वाला, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, अनुभवी व सबको एक साथ लेकर चलने वाला हो।
गहन विचार विमर्श पश्चात सभी ब्लाकों के सदस्यों द्वारा दिए गए सहमति,सुझाव व मतानुसार श्री महावीर गुरूजी रायगढ़ को चौहान समाज जिला रायगढ़ के जिला अध्यक्ष(तदर्थ) चुना गया!
सभी इस बात से बहुत प्रसन्न थें कि विगत कई वर्षों पश्चात पुरे जिले के कार्यकर्ता एक साथ एक बेनर तले बैठे दिख रहे हैं, सभी ने इस कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की।
महावीर गुरूजी ने समाज को संबोधित करते हुये कहा कि वे सदैव समाज हितैषी कार्य करेंगे, समाज के हर सुख दुःख में हाथ बटाऐंगे,जितनी उनमें सामर्थ्यता है पुरा लगा देंगे।
बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष गोपाल प्रसाद बाघे ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि समाज को अच्छे संगठित रहने की जरूरत है जब तक हम एक जुट नही रहेंगे तब तक समाज की विकास नही हो सकता।
कार्यक्रम अंतिम कड़ी में श्री के.आर. चौहान जी डी एस पी ने संवैधानिक अधिकार की जानकारी दी ,एकता की शक्ति, संगठन की अनिवार्यता,शिक्षा का महत्व बताई गई।कार्यक्रम की सफलता पर सबको बधाइयाँ एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री महावीर गुरूजी, के.आर चौहान डी एसपी ,दयाराम गुरूजी, गनपत चौहान, गोपाल बाघे ,सुभाष चौहान,गणेश द्वितीया, गुलापराम चौहान, श्रीमती विजय लक्ष्मी चौहान, मनोहर चौहान, कृष्ण कन्हैया चौहान, रूपलाल चौहान,शशिभूषण चौहान, श्रीमती रानी चौहान, पुष्पांजलि चौहान, नीरा चौहान, नेत्रानंद चौहान, मुकुंद चौहान,उत्तम चौहान डोलनारायण चौहान, दिनेश चौहान, कमल , सोनु चौहान, विक्रम चौहान, मनमोहन चौहान, सुरेन्द्र सिंह चौहान,सूरेन्द्र चौहान, संतोष गुरूजी, मनोज चौहान, प्रदीप चौहान, राजकुमार चौहान, रतन कनेर,श्री कार्तिक राम चौहान, पुनीत राम चौहान,भुवन चौहान, बसंत चौहान, मनोज चौहान, श्री संकीर्तन नंद, विशीकेशन चौहान,वेदप्रकाश चौहान, राजेन्द्र चौहान, उजागर नंद, धनीराम चौहान, महजुत राम दीपक,राजेश चौहान,सुकदेव चौहान, गंगाराम चौहान, अमिल चौहान,मोहन चौहान, श्याम सुंदर चौहान, करम सिंह चौहान, अमरनाथ चौहान, श्री सरोज चौहान, शिवाधर चौहान, सुंदर चौहान, संतोष चौहान, संजय चौहान, कोमदनाथ चौहान, रामनाथ चौहान,लैलुंगा से श्री रामेश्वर गुरूजी, ऐसोराम चौहान, नीलाम्बर चौहान, घासीराम चौहान, गौरीशंकर चौहान, भागीरथी चौहान, पुसौर से श्री जमुना प्रसाद चौहान, कैलाश पाईक, कुलमणी महानंदिया, हेमंत चौहान, राजकुमार चौहान, अनुसुइया चौहान, चेहरा लाल चौहान, परदेशी चौहान, हरिशंकर चौहान, त्रिनाथ चौहान, चौहान, रामाधार चौहान, रूपधर चौहान, महंगुलाल चौहान, रामधन चौहान, शंकर चौहान, संतोष कुमार चौहान, तमनार से श्री चमार सिंह चौहान, सत्यनारायण चौहान, धनुर्जय चौहान, हरि चौहान, रामेश्वर चौहान, डेहरी लाल चौहान, तेजराम चौहान एवं सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button