कोरबा


दिनांक 28/02/2021 श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ होगा

करतला न्युज

करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाला ग्राम जो छोटे-छोटे पर्वतों जंगलों के बीच बसा गांव साजापानी में 28 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ होने जा रहा है जो समस्त गांव के त में में में मेंत्वधान में आयोजित किया जाएगा जिसमें व्यास आचार्य पंडित रमाकांत शर्मा जी द्वारा भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया जाएगा यज्ञ आचार्य के रूप में श्री गोपाल दास जी महाराज उपस्थित रहेंगे श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक कर्ताओं ने बताया कि 28 फरवरी से कलश यात्रा कथा स्थल बजरंग चौक जोबापारा साजापानी से गांव की मुख्य तालाब से जल भर कर ग्राम के सभी देवलयों में जाकर भगवत कथा का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ आचार्य द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ पर व्यास आचार्य पंडित रमाकांत शर्मा जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का महात्मा के साथ प्रारंभ किया जाएगा फिर प्रत्येक दिवस सुबह 9:30 बजे से 12:00 बजे तक तथा दोपहर को 3:00 बजे से 7:00 बजे तक कथा का श्रवण ब्यास महाराज जी द्वारा भक्तों को कराया जाएगा।

ग्राम साजापानी में हो रहे श्रीमद् भागवत कथा का कार्यक्रम का विवरण

फागुन कृष्ण पक्ष 1रविवार
दिनांक 28/02/2021 मंगल कलश यात्रा (सांय3बजे)

फागुन कृष्ण पक्ष-2-3सोमवार
दिनांक 01/03/2021
पंच वेदी पूजन श्री भागवत कथा आरंभ

फागुन कृष्ण पक्ष 4मंगलवार
दिनांक 02/03/2021
शिव सती ध्रुव भरत आख्यान

फागुन कृष्ण पक्ष 5 बुधवार
दिनांक 03/03/2021
नाम महिमा प्रहलाद कथा समुद्र मंथन

फागुन कृष्ण पक्ष 6 दिन गुरुवार
दिनांक 04/03/2021
दान महिमा श्री राम कथा श्री कृष्ण जन्मोत्सव

फागुन कृष्ण पक्ष 7 दिन शुक्रवार
दिनांक 05/03/2021
बाल लीला महारास श्री रुक्मणी विवाह

फागुन कृष्ण पक्ष 8 शनिवार
दिनांक 06/03/2021
द्वारका लीला राजसूय यज्ञ सुदामा चरित्र

फागुन कृष्ण पक्ष 9रविवार
दिनांक 07/03/2021
उद्धव गीता परीक्षित मोक्ष चढ़ोत्री

फागुन कृष्ण पक्ष 10 सोमवार
दिनांक 08/03/2021
तुलसी वर्षा हवन सहस्त्रधारा भंडारा विसर्जन

समिति के सदस्यों ने यह भी बताया कि श्रीमद् भागवत कथा में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि
जनपद अध्यक्ष करतला
श्रीमती सुनीता कंवर को आमंत्रित किया गया है, साथ ही विशिष्ट अतिथि श्री राहुल देव कंवर सरपंच
ग्राम पंचायत साजापानी विशेष रुप से उपस्थिति के साथ श्रीमद् भागवत कथा में विशेष सहयोग इन जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हो रहा है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button