कांकेर


कांकेर जिले के अंतागढ़ तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना आमाबेड़ा से बोड़ागांव के मध्य मार्ग

कांकेर खबर

ग्राम शुक्लापाड़ के पास नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने प्लांट किये 3 नग प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 3-3 किलोग्राम एवं 1नग वाकीटाकी बरामद किया गया।

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुन्दरराज पी. (भा.पु.से.) पुलिस महानिरीक्षक
बस्तर रेंज जगदलपुर, विनीत खन्ना (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर,
उमेद सिंग उप महानिरीक्षक बीएसएफ सेक्टर हेड क्वाटर भिलाई के मार्गदर्शन, एम.आर. आहिरे
(भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक कांकेर के निर्देशन, रुपिन्दर भारद्वाज कमाण्डेंट 17 वीं वाहिनी बीएसएफ
अंतागढ़,जी.एन.बघेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, अमृत कुजूर उप पुलिस अधीक्षक
नक्सल ऑपरेशन कांकेर के पर्यवेक्षण में सीओबी आमाबेड़ा से


अहसान ईमाम एसी के हमराह बीएसएफ,डीईएफ का संयुक्त बल थाना आमाबेड़ा क्षेत्र आमाबेड़ा से
बोड़ागांव के मध्य आरओपी/आरएसओ/डीमाईनिंग पर रवाना हुयी थी कि इस दौरान नक्सलियों द्वारा


आमाबेड़ा से बोड़ागांव के मध्य मार्ग ग्राम शुक्लापाड़ के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत
से प्लांट किये 03 नग प्रेशर कुकर आईईडी लगभग 03-03 कि0ग्रा0 का सुरक्षा बलों द्वारा बरामद
किया गया जिसे बीएसएफ की बीडीएस टीम द्वारा मौके पर विस्फोट कर नष्ट किया गया। घटनास्थल से
विस्फोट शुदा आईईडी के अवशेष बरामद किया गया व 01 नग वाकीटॉकी भी मौके से बरामद किया
गया। थाना आमाबेड़ा में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

लाइव भारत36 न्यूज़ से विनोद साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button