कोरबा

उरगा पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत साजा पानी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूकता


उरगा पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत साजा पानी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों को किया जागरूकता
करतला उरगा थाना के अंतर्गत ग्राम पंचायत साजा पानी में उरगा पुलिस द्वारा ग्रामीणों को खासकर साइबर काम के के बारे में बताया गया ताकि वह किसी तरह का ठगी का शिकार ना हो इसमें खासकर उन लोगों को डायरेक्ट किया जो मोबाइल यूज़ करते हैं आमतौर पर फोन पर बैंक अकाउंट में पिन कोड वेरी केशन का हवाला देकर धोखाधड़ी के मामले में सामने आने के बाद पुलिस और उस पर रोक लगाने विशेष अभियान चला रही है
वही उरगा सउनि श्री राहत लाल डहरिया श्री राजेश तिवारी श्री राकेश गुप्ता प्र आर श्री राम पांडे
बताया कि ग्रामीणों में क्षेत्र में किसी भी अनजान व्यक्ति को घूमते दिखे जो उन्हें संदिग्ध लगे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें गांव के सरपंच को सूचना दें कोटवार को सूचना दें डायल 112 पुलिस आपके साथ हैं आपके घर में हैं वही शराब का अवैध विक्रय हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब पूर्ण रुप से बंद हो गांव में महिला कमांडो का गठन हो आगे जानकारी देते हुए बताया की वाहनों से संबंधित जैसे नाबालिक बच्चे को वाहन न चलाने दें दो पहिया वाहन पर तीन सवारी ना बैठे वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करें हमेशा हेलमेट उपयोग करें चार पहिया वाहनों पर सीट बेल्ट का उपयोग करें नशे में वहां ना चलावे किसी भी चिटफंड कंपनी में कम समय पर 2 गुना रकम की सांझा देखा डबल रुपया बनाने की चक्कर में ना रहे अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई निवेश ना करें उन से बचें
कभी भी कोई भी बैंक आपको फोन नहीं करेगा नाही ओटीपी के बारे में पूछेगा और ना ही कोड वर्ड वह पूछेगा


किसी को ओटीपी ना बताएं सजग रहें सुरक्षित रहें
ग्राम रक्षा समिति मजबूत विश्वसनीय पुलिस थाना उरगा
सउनि श्री रहस लाल डहरिया
श्री राजेश तिवारी
श्री राकेश गुप्ता
प्र आर श्री राम पांडे
आरक्षक तस्लीम आरिफ
राजू लहरें गोवर्धन टाइगर विषम नारंग
वहीं भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए महिलाएं नवयुवक साथी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
ग्राम पंचायत सरपंच श्री राहुल देव कंवर
भूतपूर्व सरपंच श्री सूर्यभवन सिंह कंवर
उपसरपंच श्यामलाल चौहान
पंचागढ़ भुनेश्वर सिंह गणेशी बाई कविता चौहान गीताबाई कंवर सुरेंद्र कंवर समस्त पंचायत एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए पुलिस जागरूकता का अभियान संपन्न हुआ

बोधन चौहान के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button