कोरबा

कैरियर एकेडमी फरसवानी ने किया होनहार बच्चों को पुरस्कृत।

लाइव भारत 36न्यूज़ से कोरबा से बोधन चौहान

करतला : बच्चों को उनके अच्छे कैरियर बनाने में मदद करने के उद्देश्य से भूतपुर्व सैनिक योगेश राठौर ने सेवानिवृत होते ही “कैरियर एकेडमी एंड गाइडलाइंस” की शुरुआत की थी। इस कार्यक्रम के माध्यम से होनहार बच्चों को पुलिस, आर्मी, नगर सैनिक, जल एवं वायु सेना जैसा कई भारतीय सैनिक संस्थानों में नौकरी करने हेतु आवश्यक मापदंड, शारीरिक दक्षता, शिक्षा आदि विषयों पर निःशुल्क ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस एकेडमी के द्वारा प्रतिदिन योग प्रशिक्षक राजू राठौर बच्चों को खेल- कूद और योगाभ्यास के माध्यम से प्रशिक्षण दे रहे है। कुछ दिनों पूर्व कैरियर एकेडमी एंड गाइडलाइंस ग्रुप द्वारा स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 1600 मीटर दौड़, पुश अप आदि खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें विजेता प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम पृथक से रखा गया। इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने होनहार बच्चों को प्रोत्साहन प्रदान करते हुए खेल में विजयी हुए विजेताओं को एकेडमी की तरफ से टीशर्ट, बैंड और अन्य सामग्री पुरुष्कार स्वरूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि सुशील पटेल पुलिस आरक्षक ने कहा कि कोई पद छोटा या बड़ा नही होता हमें अपनी रुचि के अनुसार करियर बनाने का प्रयास करना चाहिए। पुलिस, आर्मी जैसे सेवाओं में जाने के लिए निरंतर प्रयास और अभ्यास जरुरी है। रामप्यारे बिंझवार ने अपने संबोधन में कहा की युवाओं को बिना हिम्मत खोए प्रतिदिन लक्ष्य प्राप्ति के लिए मेहनत करना चाहिए खेल और योग से तन और मन दोनों स्वस्थ रहते है। निरंतर प्रयास का ही नतीज़ा है की आज हमारे क्षेत्र के 2 युवाओं को पुलिस बनने में सफलता मिली है। कार्यक्रम में अन्य अतिथियों में मुख्य रूप से प्रदीप बिंझवार, नरेंद्र बिंझवार पूर्व सरपंच, डॉ. ईश्वर जयसवाल, राकेश तिवारी, सुशील पटेल पुलिस, जवान, मनीष लच्छवानी, गुणेश्वर यादव, राहुल बरेठ, निमेश कुमार राठौर अधिवक्त आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button