कोरिया

नियम को ताक में रख, चिरगुड़ा में पंचायत ने ठेकेदार से कराया सीसी सड़क निर्माण, अधिकारी बने अनजान।


पटना-बिना सूचना पटल लगाए मनमाने तरीके से ग्राम पंचायत चिरगुड़ा में एन एच 43 सड़क से चिरगुड़ा पहुंच सड़क में डीएमएफ फंड से साढ़े सात लाख रुपये की लागत से 250 मीटर सीसी सड़क का निर्माण कार्य पंचायत द्वारा पूरा करा लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार संबंधित विभाग द्वारा निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को बनाया था लेकिन ग्रामीणों ने बताया कि स्वयं काम कराने के बजाय सरपंच , सचिव ने सेटिंग कर किसी ठेकेदार से सीसी सड़क निर्माण कार्य करा लिया और पैसा बचाने के चक्कर मे ठेकेदार ने निर्धारित मापदंड और इस्टीमेट को दरकिनार कर बिना लेवल कराये सड़क में रेत बिछा कर सीसी सड़क बना दिया जिससे सड़क कहीं ऊंची तो कहीं नीची उबड़ खाबड़ बनने के साथ कहीं कहीं पर सड़क की चौड़ाई भी कम कर दी गई है।

ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सूचना पटल न लगने से गांव के अधिकांश लोगों यह भी नहीं पता कि सड़क कौन सी योजना और कितने की लागत से बनी है। इस संबंध में इंजीनियर रमोद चौधरी ने बताया कि निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत है और सरपंच पति लाल बहादुर सिंह ने भी निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को ही बताया लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक सीसी सड़क का निर्माण कार्य पंचायत के बजाय दूसरे स्थान से आये ठेकेदार द्वारा कराया गया इस तरह से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरपंच, सचिव की मिली भगत से स्वयं कार्य करने के बजाए सेटिंग कर किसी ठेकेदार से कार्य कराया गया।

अनिल पांडेय के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button